बाड़मेर के सिणधरी कस्बे में गणपति बप्पा का हुआ आयोजन - news of barmer
बाड़मेर के सिणधरी कस्बे में श्री रिद्धि सिद्धि विनायक नवयुवक मंडल की ओर से शाम करीब 4 बजे गणपति चौक से भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ. जो मुख्य बाजार से होते हुए लखारा समाज महादेव मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर से होते हुए मुख्य चौहटे तक पहुंची. यहां लोगों ने शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं इस शोभायात्रा में सिणधरी कस्बे के तमाम गणपति की छोटी बड़ी प्रतिमाओं को विसर्जन हेतु शामिल किया गया. वहीं शोभायात्रा मुख्य बाजार से होते हुए जालोर सर्कल से विसर्जन स्थल तक पहुंची. यहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गणपति विसर्जन के दर्शन हेतु भक्तजन मौजूद रहे. वहीं शोभायात्रा की परंपरा में विसर्जन से पूर्व बोली और चढ़ावा का आयोजन हुआ, जिसमें भामाशाहों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.