हिंडौन सिटी: कलाकार चित्र और विचित्र के भजनों से सराबोर हुए श्रोता - karauli news
हिंडौन सिटी में बुधवार शाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहन नगर में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लोग चित्र और विचित्र महाराज के भजनों पर मंत्रमुग्ध हो गए. वहीं लोग भगवान श्रीकृष्ण और राधा के भजनों को सुनकर भक्ति में लीन हो गए. कलाकार चित्र और विचित्र के 'मोहन मुरली वाला मेरा यार है, 'मेरी विनती यही है राधारानी कृपा बरसाए रखना', 'ऐ राधा रानी, मुझे तेरा ही सहारा महारानी कृपा बरसाए रखना' भजन पर पूरा सदन भक्ति में लीन हो गया. पंडाल में मौजूद लोग पूरी तरह से श्रीकृष्ण और राधारानी की भक्ति में लीन हो गए.