बूंदी : बाबा श्याम का प्रथम फाल्गुनी मेला, मंदिर पर चढ़ाया निशान - निशान यात्रा
बूंंदी के सबसे बड़े श्याम मंदिर देई धाम में विराजे बाबा श्याम के प्रथम फाल्गुनी मेले के अवसर पर मंदिर पर ध्वज निशान चढ़ाया गया. इससे पहले निशान की यात्रा निकाली गई. निशान यात्रा चारभुजा चौक से निशान की आरती के बाद शुरू हुई. जो गढ़ चौक, मेन मार्केट, विवेकानन्द चौराहा, बांसी रोड होते हुए बाबा श्याम के मंदिर पहुंची. यात्रा में आगे की ओर महिलाएं और युवतियां डीजे पर श्याम के भजनों की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहीं थीं. यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया.