राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

आचार्य भिक्षु समाधि स्थल सिरियारी में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ - 217 वां चरमोत्सव समारोह

By

Published : Sep 11, 2019, 11:06 AM IST

पाली के मारवाड़ जक्शन में आचार्य भिक्षु समाधि स्थल संस्थान सिरियारी के तत्वाधान में आचार्य का 217वां चरमोत्सव समारोह आयोजित होगा. इसको लेकर पूरा नगर सज-धज कर तैयार हो चुका है. इस उत्सव पर आयोजन को लेकर संस्थान पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और एक बैठक आयोजित हुई. बता दें कि बैठक में सभी सदस्य और पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्य सौपें गए. आचार्य भिक्षु संस्थान अध्यक्ष ख्यालीलाल तातेड़ और मंत्री निर्मल श्रीश्रीमाल, कोषाध्यक्ष गौतम कोठारी ने बताया कि आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि रविंद्र कुमार, मुनि धर्मेंद्र कुमार, मुनीवर पृथ्वीराज, मुनि विनोद कुमार और मुनि यशवंत कुमार की निश्रा में आयोजित कार्यक्रम और सुबह अखंड जाप होगा. इसके बाद प्रभातफेरी सुबह 8 बजे से निकाली जाएगी. जो समाधि स्थल सिरियारी से शुरू होकर पूरे नगर में स्थित पक्की हाट होती हुई वापस समाधि स्थल पर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details