Bhilwara Speaks On Fuel Price: बढ़ते फ्यूल प्राइस से आम आदमी त्रस्त, बोले- पहले कोरोना अब महंगाई ने बढ़ाई मुसीबत - petrol diesel in Rajasthan
पेट्रोल डीजल के दामों (Petrol Diesel Rising Rate) में तेजी पिछले एक पखवाड़े से देखने को मिल रही है. पेट्रोल के बाद डीजल ने भी प्रदेश में शतक लगा दिया है. डीजल के रेट बढ़ने से सबसे ज्यादा आम आदमी यानी मध्यम वर्ग बेहाल है. डीजल के बढ़े दाम से ट्रांसपोर्टेशन चार्जेज बढ़े हैं और इसका असर जरूरी सामानों की कीमतों पर पड़ा (Fuel price in Bhilwara) है. दूध से लेकर आटे तक में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश के हर छोटे बड़े जिले में लोग सरकारों से कीमतों को कंट्रोल करने की अपील कर रहे हैं. भीलवाड़ा में ईटीवी भारत से मुखातिब हो लोगों ने अपना दर्द साझा (Bhilwara People Reaction On Petrol Diesel) किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST