डीग में दिखा हुरियारों का जोश, 2 साल बाद परम्परा अनुसार मना हुरंगा - deeg latest news
2 साल बाद हुरियारों का जोश जुनून भरतपुर के डीग (huranga celebrated in Deeg of Bharatpur) की सड़कों पर दिखा. पारम्परिक गानों और नगाड़ों की धुन पर झूमते गाते लोगों ने समा को रंगीन बना दिया. कोरोना की वजह से इस बरसों पुरानी परम्परा पर ब्रेक (Break On Huranga due to Corona) लग गया था. रिवायत के मुताबिक कस्बे के प्राचीन मंदिर लक्ष्मण जी (Laxman Ji Mandir Deeg) पर इस उत्सव का आयोजन हुआ. डीग नगरपालिका प्रशासन ने इसकी जिम्मेदारी सम्भाली और अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन निरंजन टकसालिया ने की. हुरंगा कार्यक्रम के दौरान आसपास के ग्रामीण इलाकों से आई बम पार्टियों के कलाकारों ने नगाड़े की धुन पर रसिया व छंद गायन किया. झांकियों से सड़कें पट गईं. लठमार से लेकर फूल बंगला की झांकियों ने खासा आकर्षित किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST