राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केरल के पालाकट जिला परिषद सदस्यों का दल पहुंचा उदयपुर, पंचायती राज की ली जानकारी

केरल के पालाकट जिला परिषद के प्रमुख, उप प्रमुख सहित सदस्यों का दल शनिवार को उदयपुर (Zila Parishad members from Kerala in Udaipur) पहुंचा. यहां उदयपुर जिला प्रमुख ने उनका स्वागत किया. केरल के दल ने राज्य की पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी. उन्होंने शहर के पर्यटन स्थलों का दौरा भी किया.

Zila Parishad members from Kerala in Udaipur, visited tourist places
केरल के पालाकट जिला परिषद सदस्यों का दल पहुंचा उदयपुर, पंचायती राज की ली जानकारी

By

Published : Dec 10, 2022, 7:45 PM IST

उदयपुर.केरल के पालाकट जिला परिषद के जिला प्रमुख, उप प्रमुख परिषदों के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को शहर में (Zila Parishad members from Kerala in Udaipur) पहुंचा. इस दौरान उदयपुर जिला प्रमुख ममता कुंवर ने जिला परिषद‌ में सबका मेवाड़ी अंदाज से स्वागत किया. केरल जिला परिषद के सदस्यों ने राजस्थान की पंचायती राज व्यवस्था के बारे में प्रमुखता से जानकारी ली.

केरल के जिला परिषद के सदस्यों ने कहा कि राजस्थान में महिला सशक्तिकरण को लेकर और काम करने की जरूरत है. कुंवर ने कहा कि केरल में जिन मुद्दों पर अच्छा काम हुआ है. उन नवाचार को उदयपुर में लागू करने की कोशिश करेंगे. इसके बाद केरल का दल शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए रवाना हो गए. एक सप्ताह के लिए यह टीम राजस्थान में अलग-अलग जिलों में जा रही है. कुंवर ने बताया कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के साथ उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने की पूरी कोशिश है. इसके लिए शहर में बालिका शिक्षा को ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत है. बालिका शिक्षा के दम पर उन लक्ष्यों तक पहुंचे सकेंगे.

पढ़ें:तीन दिवसीय जल सम्मेलन का आगाजः 6 महाद्वीपों के जल जीवन विशेषज्ञ करेंगे समस्या समाधान पर चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details