उदयपुर. सवीना थाना पुलिस ने देह व्यापार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बेवसाइट बनाकर युवतियों को लोगों के पास भेजता था. इस धंधे के तार दिल्ली से जुड़े हुए हैं.
युवक वेबसाइट पर मोबाइल नंबर के आधार पर हाई क्लास फोटो उपलब्ध कराता था. ऐसे में युवक को हर डील पर 20% कमीशन होता था. व्यवसाय का संचालन दिल्ली से ही हो रहा था. पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस का कहना है कि वेबसाइट पर वेश्यावृत्ति के लिए हाई क्लास युवतियों की फोटो के साथ उनकी रेट भी लिखी जाती. ऐसे में आरोपी ने वेबसाइट पर अपने मोबाइल नंबर डाल रखे थे. जिससे कोई उसे आसानी से संपर्क कर सकें.