राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में देह व्यापार का धंधा करने वाला युवक गिरफ्तार, दिल्ली तक जुड़े हुए तार

उदयपुर पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया (action against prostitution in Udaipur) है. आरोपी बेवसाइट के जरिए ये धंधा करता था.

action against prostitution in Udaipur
action against prostitution in Udaipur

By

Published : Jan 16, 2022, 2:50 PM IST

उदयपुर. सवीना थाना पुलिस ने देह व्यापार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बेवसाइट बनाकर युवतियों को लोगों के पास भेजता था. इस धंधे के तार दिल्ली से जुड़े हुए हैं.

युवक वेबसाइट पर मोबाइल नंबर के आधार पर हाई क्लास फोटो उपलब्ध कराता था. ऐसे में युवक को हर डील पर 20% कमीशन होता था. व्यवसाय का संचालन दिल्ली से ही हो रहा था. पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस का कहना है कि वेबसाइट पर वेश्यावृत्ति के लिए हाई क्लास युवतियों की फोटो के साथ उनकी रेट भी लिखी जाती. ऐसे में आरोपी ने वेबसाइट पर अपने मोबाइल नंबर डाल रखे थे. जिससे कोई उसे आसानी से संपर्क कर सकें.

यह भी पढ़ें.Rape Case in Rajasthan : उदयपुर में रिश्ते शर्मसार तो जयपुर में दुष्कर्म का मामला दर्ज...हैरान करने वाली है कहानी...

इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को मिली कि गूगल पर उदयपुर एस्कॉर्ट टाइप करने पर उदयपुर क्लीन हाई क्लास एक्सपोर्ट सर्विस की वेबसाइट खुलती है. पुलिस की जांच में सामने आया कि वेबसाइट पर 25 युवतियों की फोटो भी अपलोड कर रखी है. फोटो के नीचे युवतियों के नाम और क्लिक करने पर डिटेल देखने को मिलती है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details