उदयपुर.जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में एक युवक ने मंगलवार देर रात को (father and son commit suicide) विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया. युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. पुत्र की मौत से सदमे में आकार मृतक के पिता ने बुधवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार देवी सिंह पुत्र कालू सिंह सूरत से गोगुंदा आया था. इस बीच तालाब पर गया, जहां पर उसने विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया. युवक अपने मोबाइल पर स्टेटस लगा कर गोगुंदा तालाब के फोटो शेयर किए और पूरे मामले की जानकारी एक दूसरे युवक को दी.
पढ़ें:Youth Suicide Case: आईपैड में मिला सुसाइड नोट, लिखा- 'दोस्तों मैं गलत नहीं हूं, उसने मुछे गलत समझा...मुझे फंसाया गया है'
अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत: इसके बाद देवी सिंह को अचेत अवस्था में गोगुंदा हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल ले जाते समय अंबेरी पुलिया के समीप उसने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर गोगुंदा पुलिस को सूचना दी गई. गोगुंदा थाने के हेड कांस्टेबल योगेश्वर सिंह जिला अस्पताल मोर्चरी पहुंचे और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पुत्र वियोग में पिता ने लगाई फांसी: बेटे ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी, इसके बाद पिता ने पुत्र वियोग में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पिता कालू सिंह पुत्र की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाए. घटना की सूचना पर ओगणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ओगणा थानाधिकारी ने श्रवण जोशी ने बताया पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मर्ग दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.