उदयपुर.शहर के अंबामाता थाना इलाके में गुरुवार को 5 दिन से लापता युवक का शव उसके ही दोस्त के घर में जमीन में गड़ा हुआ मिला. घटना की सूचना मिलने के साथ ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जमीन से बाहर निकाला गया. लाश इस कदर से सड़ चुकी थी कि उसकी बदबू पूरी कॉलोनी में फैल गई. शव की पहचान शुभम शर्मा के रूप में हुई है.
शुभम शर्मा शनिवार रात से लापता था. परिजनों के ढूढने के बाद भी शुभम का पता नहीं चल पाया. जिसके बाद परिजनों ने शुभम शर्मा के लापता होने की रिपोर्ट रविवार को अंबामाता थाने में दर्ज कराई थी. पड़ोसियों के अनुसार पिछले 2 दिनों से उक्त मकान से काफी बदबू आ रही थी. इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब बंद घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गई, तो वहां जमीन में शव गड़ा हुआ मिला. पुलिस ने उसकी पहचान शुभम के रूप में की. मकान में रहने वाले सभी लोग फिलहाल फरार हैं.