उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जंगल में एक युवक-युवती का शव नग्न अवस्था में (man and woman body found in udaipur) पड़ा मिला है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल दोनों शवों को देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक सुबह 7.30 बजे कस्बे के मजावद गांव से से करीब 200 मीटर दूर गोगुंदा क्षेत्र के उबेश्वरजी महादेव के जंगलों में दोनों शव नग्न अवस्था में (youth girl and boy naked body found in forest) मिले थे. युवक का प्राइवेट पार्ट भी कटा हुआ था. दोनों के शव के नीचे बिछे हुए कपड़े के पास मोबाइल चार्जर की केबल मिली. शवों की स्थिति को देखते हुए उनकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर गोगुंदा और नाई थाना पुलिस की टीमें भी पहुंची औऱ पड़ताल की.