सलूम्बर (उदयपुर). उदयपुर जिले के लसाडिया उपखंड मुख्यालय पर विश्व आदिवासी दिवस धुमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गौतम लाल मीणा, अध्यक्षता प्रधान कन्हैया लाल मीणा, विशिष्ठ अतिथि बीडीओ लसाड़िया रविन्द्र प्रकाश आचार्य, अति विशिष्ठ अथिति सामाजिक सुरक्षा अधिकारी लोगर लाल मीणा और वन विभाग से सोनम मीणा सहित क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य थे.
कार्यक्रम को विधायक गौतम लाल मीणा, प्रधान कन्हैयालाल मीणा, विकास अधिकारी रवींद्र प्रकाश आचार्य ने संबोधित किया. वहीं उद्बोधन जनजाति जागरण मंच के अध्यक्ष नदंलाल मीणा ने दिया.
साडिया उपखंड में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में क्षैत्र के ग्रामीण, बालक - बालिकाएं उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक नाटक, गरबा नृत्य और आदिवासी क्षेत्र की संस्कृति रीति रिवाज पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान बाईक रैली भी निकाली गई, जिसमें कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में जनजाति जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग रहा. वहीं मंच का संचालन अर्जुन मीणा और उदय लाल मीणा ने किया.कार्यक्रम के समापन में लसाडिया प्रधान कन्हैयालाल मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़े: राजस्थान के अजमेर में ट्रिपल तलाक के तहत पहला मामला हुआ दर्ज
आपको बता दें कि आज विश्व आदिवासी दिवस है.प्रकृति के सबसे करीब रहनेवाले आदिवासी समुदाय ने कई क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाई है. संसाधनों के आभाव में भी इस समुदाय के लोगों ने अपनी एक खास पहचान बनाई है. गीत-संगीत-नृत्य से हमेशा ही आदिवासी समुदाय का एक गहरा लगाव होता है.