उदयपुर.कहते हैं कुछ कर गुजरने की इरादे अगर मजबूत हों, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है. ऐसा ही कर दिखाया उदयपुर के रहने वाले मिथुन ने. मिथुन ने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल भुवाणा क्षेत्र के रूपनगर निवासी मिथुन गमेती को योग से नया जीवन मिला है.
मिथुन ने बताया कि फरवरी 2021 में एक गंभीर दुर्घटना में वे 1 महीने के लिए कोमा में चले गये. मई, 2021 में एक चिकित्सक से परामर्श के दौरान उन्होंने दवाई के साथ-साथ नियमित योग की सलाह दी. योग को अपनाकर मिथुन ने नया जीवन प्राप्त किया है. वर्ल्ड हेल्थ रिसर्च की ओर से नवंबर, 2022 में आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में देशभर के 1300 योग प्रतियोगियों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में मिथुन को गोल्ड मेडल मिला था. मिथुन ने पश्चिमोत्तानासन की आधे घंटे की होल्डिंग कर हठ योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए अपने नाम दर्ज करवाया और उदयपुर शहर एवं देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया.
पढ़ें:डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 40 मिनट में 21 हजार 58 पौधों का किया बीजरोपण