राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर : बेटियों की शिक्षा विषय पर आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित - कार्यशाला

उदयपुर में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आज एकदिवसीय आयोजन आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. वर्कशॉप में भारत सरकार की ओर से तय किए गए बिंदुओं को भी सबके सामने रखा गया. इस दौरान वर्कशॉप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर जोर दिया गया.

बेटियों की शिक्षा विषय पर आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

By

Published : Jul 18, 2019, 10:26 PM IST

उदयपुर.महिला बाल विकास एवं अधिकारिता विभाग की ओर से उदयपुर में आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जिला स्तर के पदाधिकारी और जिला स्तर पर बनी टास्क फोर्स समिति के सदस्य मौजूद रहे.

यह कार्यशाला बृहस्पतिवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय को लेकर आयोजित की गई. वर्कशाव महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित की गई. जिसमें जिला स्तर पर बनी टास्क फोर्स समिति के सदस्य मौजूद रहे. इस वर्कशॉप में समिति सदस्यों को जागरूक करने के साथ साथ संवेदनशील बनाने के लिए जानकारी दी गई. वर्कशॉप के दौरान सदस्यों को बताया गया कि उनका समाज में बहुत महत्वपूर्ण रोल है और वह समाज में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को अधिक से अधिक प्रसारित कर बेटियों की स्थिति में सुधार ला सकते है.

उदयपुर में बेटियों की शिक्षा विषय पर आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

वर्कशॉप में भारत सरकार की ओर से तय किए गए बिंदुओं को भी सबके सामने रखा गया. वर्कशॉप में बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर जोर दिया गया. इसके अलावा महिलाओं को सशक्त बनाने और बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के विषय पर भी चर्चा की गई. साथ ही बाल विवाह से बालिकाओं को बचाने और उनके भविष्य को सुनहरा बनाने को लेकर सदस्यों ने सुझाव रखे. वर्कशॉप के कोडिनेटर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आमतौर बालिकाओं पर अत्याचारों के मामलों पर मीडिया में आने के बाद ही कार्रवाई की जाती है. वहीं अब ऐसी घटनाओं के होने से पूर्व ही उनकी रोकथाम को लेकर हरसंभव कदम उठाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details