उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में कोर्ट ने एक आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आरोपी ने अपनी ही 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. गुरुवार को उदयपुर पॉक्सो कोर्ट वन ने सजा सुनाई. आरोपी पिता को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई है. इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया है. पूरे मामले को लेकर कोर्ट ने टिप्पणी भी की है.
पॉक्सो कोर्ट वन के लोकअभियोजक चेतन पुरी गोस्वामी ने बताया कि 13 अगस्त 2020 को गोवर्धन विलास थाने में पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार महिला के साथ उसका पति शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था. इससे परेशान होकर वह अपने बच्चों के साथ पीहर चली गई. इस बीच घटना से पहले शराब पीकर उसका पति पीहर पहुंचा और रात में मासूम को अपने साथ ऑटो में बिठाकर ले गया.