उदयपुर.जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार एक महिला ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि, महिला पीहर जाने के बात कह कर घर से निकली और उसने रास्ते में एक पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर झूल गई. वहीं इस मामले को लेकर कोटडा थाना अधिकारी राम सिंह चुंडावत ने बताया कि थाने पर सूचना मिली की थाना क्षेत्र के सांडमारिया नाल में महिला ने आत्महत्या कर ली है, जिसपर कोटडा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतिका के शव को पेड़ से नीचे उतारा गया.
उदयपुर: घर से पीहर जाने के लिए निकली विवाहिता ने पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान - कोटडा पुलिस
उदयपुर के के कोटड़ा थाना क्षेत्र में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई. पेड़ से झूलकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला पीहर जाने के बात कह कर घर से निकली और उसने रास्ते में एक पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर झूल गई. किन कारणों से महिला ने यह कदम उठाया है इसका खुलासा नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें:भाभी से शादी और प्रॉपर्टी हड़पने की लालच में रची मूकबधिर भाई के हत्या की साजिश
बता दें कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जान देने वाली महिला गुलबा सांडमारिया की रहने वाली थी. वहीं मृतका का पति खेती करते है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस इस तफ्तीश में जुटी हुई है. वहीं अब मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके साथ ही इस घटना में पुलिस परिवार जनों से भी पूछताछ करने में जुटी है कि, किन कारणों से महिला ने यह कदम उठाया. फिलहाल इस मामले में जानकारी निकलकर सामने यही आई है कि महिला घर से गेहूं लेकर निकली थी.