राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा - udaipur hospital Ruckus news

उदयपुर में एक महिला के परिजनों ने सलूंबर राजकीय सामान्य चिकित्सालय के स्टाफ पर उपचार के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया गया है. प्रसूता महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. वहीं इस संबंध में जांच के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

प्रसव के बाद मौत खबर, death after delivery news

By

Published : Oct 24, 2019, 1:49 PM IST

सलूंबर (उदयपुर). सलूंबर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में प्रसव के दौरान सलूंबर से उदयपुर रैफर की गई एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने सलूंबर राजकीय सामान्य चिकित्सालय के बाहर अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

प्रसव के बाद महिला की मौत पर हंगामा

जानकारी के अनुसार सोमवार को सलूंबर चिकित्सालय में पहुंची रीना निवासी ईसरवास सरवास मानपुरा के प्रसव के दौरान पुत्र का जन्म हुआ. लेकिन इस दौरान महिला का ज्यादा खून बह जाने से महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिस पर चिकित्सकों ने महिला को उदयपुर रेफर किया.

पढ़ें: अजमेर दरगाह में पाकिस्तान से आने वाले जायरीनों से नहीं वसूला जाता कोई टैक्स, फिर करतारपुर कॉरिडोर पर क्यों : अंजुमन कमेटी

उपचार के दौरान उदयपुर में महिला की मौत हो गई. परिजन महिला का शव लेकर सलूंबर चिकित्सालय पहुंचे तथा उपचार में लापरवाही और स्टाफ कर्मी की ओर से पैसे लेने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना पर थाना अधिकारी हनवंत सिंह सोढ़ा और तहसीलदार नारायण लाल जीनगर मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों से समझाइश कर जांच का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजनों को वहां से रवाना किया गया और महिला का अंतिम संस्कार करवाया गया.

गौरतलब है कि जिले का सलूंबर राजकीय सामान्य चिकित्सालय इस आदिवासी अंचल में सबसे बड़ा चिकित्सालय हैं. फिर भी यहां स्टाफ की कमी और चिकित्सा सुविधा के अभाव में मरीजों को एमरजेंसी में उदयपुर के लिए रेफर किया जाता हैं. जिस दौरान कई बार तो मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. इस चिकित्सालय में स्टाफ और चिकित्सा सुविधाओं की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने जन प्रतिनिधियों और प्रशासन को अवगत करवाया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details