उदयपुर. चुनाव आयोग ने आज राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था. आज उन तीनों सीटों पर वोटिंग हो रही है. सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद सीट पर मतदान जारी है लेकिन चौथी सीट वल्लभनगर को लेकर चुनाव आयोग ने कोई घोषणा नहीं की. इस मुद्दे पर विपक्ष ने भी चुटकी ली.
अमूमन किसी भी राज्य की सभी सीटों पर उपचुनाव एक साथ ही हो जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. जो सियासी हलकों के साथ ही आमजन में भी चर्चा का विषय भी बना. 20 जनवरी को वल्लभनगर से कांग्रेसी विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो गया था. ऐसे में राजस्थान की 4 विधानसभा सीटें खाली थी. उपचुनाव की तारीखों के एलान का इंतजार प्रमुख राजनीतिक दल कर रहे थे. प्रमुख पार्टियों ने चारों सीटों पर प्रचार अभियान भी अनौपचारिक रूप से तेज कर दिया था. वहीं वल्लभनगर पर संभावित प्रत्याशियों को लेकर वंशवाद के लिहाज से सियासी पंडितों ने नाम तय कर लिए थे लेकिन तारीखों के एलान में वल्लभनगर का जिक्र नहीं होने से सभी हैरान रह गए.