राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर के आसमान में उड़े सफेद बाघ और काला कोबरा

सफेद बाघ और काला कोबरा आपने वैसे तो चिड़ियाघर में देखा होगा.लेकिन कभी दोनों को आसमान में उठते हुए देखा है. जी हां गुरूवार को दोनों ही उदयपुर के आसमान में उड़ते दिखाई दिए. मशहूर पतंग बाज अब्दुल कादिर ने निर्जला एकादशी के मौके पर पतंगबाजी का आयोजन किया गया.

आसमान में उड़े सफेद बाघ और काला कोबरा

By

Published : Jun 14, 2019, 12:58 PM IST

उदयपुर. जिले में निर्जला एकादशी के मौके पर गुरूवार को फतेहसागर झील के सूखे हुए पेंदे पर मशहूर पतंग बाज अब्दुल कादिर ने उदयपुर में पशु पक्षियों के आकार की पतंगे उड़ाई. वहीं 400 पतंगे उठाकर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

आसमान में उड़े सफेद बाघ और काला कोबरा

आपको बता दें कि हर साल निर्जला एकादशी के दिन उदयपुर के बाशिंदे पतंगबाजी करते हैं और इसी दिन देश दुनिया के मशहूर पतंगबाजी अब्दुल कादिर भी अपनी अनोखी पतंगे. उदयपुर में उड़ाते हैं जिसे देखने के लिए स्थानीय बाशिंदों के साथ दूरदराज के पर्यटक भी पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details