राजस्थान

rajasthan

वेस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता शुरू, 2600 से अधिक खिलाड़ी ले रहे भाग

By

Published : Dec 22, 2022, 10:04 PM IST

उदयपुर में पहली बार सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत (Skating Competition in Udaipur) गुरुवार से हुई है. इस प्रतियोगिता में 2600 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं.

वेस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता शुरू
वेस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता शुरू

वेस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता शुरू

उदयपुर. जिले में पहली बार सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन (West Zone Skating Competition Begins in Udaipur) गुरुवार से शुरू हुआ. इसमें वेस्ट जोन के 2600 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता सीपीएस स्कूल परिसर और महाराणा प्रताप खेल गांव के स्केटिंग रिंक स्टेडियम में आयोजित हो रही है.

सीपीएस स्कूल की चेयर पर्सन अलका शर्मा ने बताया कि 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, दमन दीव और दादर नागर हवेली के विद्यालय के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में 8 से 19 वर्ष के 2600 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लें रहे हैं. स्केटिंग प्रतियोगिता जिला प्रशासन और उदयपुर स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की जा रही है. उदयपुर में पहली बार आयोजित हो रहे इस इवेंट से स्केटर्स में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

पढ़ें :ग्रामीण खेल उद्घाटन से पहले 2 घंटे धूप में बैठे रहे खिलाड़ी, झेलनी पड़ी परेशानी

अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ी अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. निदेशक दीपक शर्मा ने बताया कि सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटर्स प्रतियोगिता की मेजबानी उदयपुर को मिलना गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे. यहां से क्वालीफाई होने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details