उदयपुर. लेक सिटी झीलों की नगरी में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर बना हुआ है. बुधवार को एक बार फिर उदयपुर में तापमान में बदलाव देखने को मिला है. मंगलवार रात से ही उदयपुर में ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया, जो एक से दो दिनों तक जारी रहेगा.
जिसके चलते उदयपुर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है. पिछले कई दिनों से उदयपुर में लगातार तापमान में इजाफा हो रहा था और मंगलवार को उदयपुर में तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा था, जो जनवरी महीने का अब तक का सबसे अधिक तापमान रहा. वहीं एक बार फिर बुधवार को उदयपुर में मौसम बदला और ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.