उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों मौसम परिवर्तन का दौरा जारी है. मौसम बदलने के बाद बड़ी संख्या में टूरिस्ट उदयपुर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. राजस्थान प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ. जिसका असर प्रदेश भर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. झीलों की नगरी उदयपुर में भी येलो अलर्ट है. लेकसिटी में येलो अलर्ट के बीच मौसम परिवर्तन का दौर लगातार जारी है. ऐसे में बदलते मौसम के साथ भी अब लोगों को थोड़ी गर्मी से जरूर राहत मिली है, क्योंकि रविवार रात को हुई झमाझम बारिश के बाद तापमान में गिरावट आया है.
गर्मी कम होने के पर्यटन स्थल हुए गुलजार : पिछले तीन-चार दिन से उदयपुर में भी मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. आसमान में काले घनघोर बादल छाए रहने के साथ ठंडी हवाओं का दौर लगातार जारी है. जिससे तापमान में भी गिरावट नजर आ रही है. वहीं, रविवार रात को हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. ऐसे में पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह पर्यटक बड़ी संख्या में उदयपुर घूमने आ रहे हैं. क्योंकि पर्यटकों को भी झीलों की नगरी उदयपुर में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. ऐसे में शहर की प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग समर वेकेशन की छुट्टी बनाने के लिए पहुंच रहे हैं. उदयपुर के फतेहसागर और पिछोला झील में लोग बोटिंग का भी लुत्फ उठा रहे हैं.
बदला मौसम, पर्यटकों का पग फेर बढ़ा : तपती मरुधरा के बीच बड़ी संख्या में टूरिस्ट उदयपुर में सुकून महसूस कर रहे हैं. लेकसिटी की की झीलें न सिर्फ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं, बल्कि इस मौसम में पर्यटकों को गर्मी से राहत भी दे रही हैं. ऐसे में पर्यटक अन्य शहरों की तुलना में बड़ी संख्या में उदयपुर घूमने के लिए आ रहे हैं. इसके साथ ही समर वेकेशन की छुट्टी मनाने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. देसी सैलानियों के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी झीलों की नगरी का रुख किए हुए हैं.
पिछले तीन से चार दिन में पर्यटन स्थलों पर बढ़ी चहल कदमी : पिछले तीन से चार दिनों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. उदयपुर के सहेलियों की बाड़ी में पर्यटकों की संख्या पर नजर डालें तो 25 तारीख को 1332 टूरिस्ट घूमने के लिए पहुंचे. 26 तारीख को 1239 टूरिस्ट पहुंचे. 27 तारीख को 2068 टूरिस्ट पहुंचे. वहीं, 28 तारीख को 2167 टूरिस्ट घूमने के लिए पहुंचे थे. फिलहाल, पर्यटकों का आने का सिलसिला लगातार जारी है.