राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झीलों की नगरी में बदला मौसम, पर्यटकों की चहल कदमी बढ़ी, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी - Rajasthan Hindi News

उदयपुर में भी मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. ऐसे में पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह पर्यटक बड़ी संख्या में उदयपुर घूमने आ रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

udaipur tourism lake city
udaipur tourism lake city

By

Published : May 30, 2023, 12:03 PM IST

Updated : May 30, 2023, 12:14 PM IST

उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों मौसम परिवर्तन का दौरा जारी है. मौसम बदलने के बाद बड़ी संख्या में टूरिस्ट उदयपुर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. राजस्थान प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ. जिसका असर प्रदेश भर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. झीलों की नगरी उदयपुर में भी येलो अलर्ट है. लेकसिटी में येलो अलर्ट के बीच मौसम परिवर्तन का दौर लगातार जारी है. ऐसे में बदलते मौसम के साथ भी अब लोगों को थोड़ी गर्मी से जरूर राहत मिली है, क्योंकि रविवार रात को हुई झमाझम बारिश के बाद तापमान में गिरावट आया है.

गर्मी कम होने के पर्यटन स्थल हुए गुलजार : पिछले तीन-चार दिन से उदयपुर में भी मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. आसमान में काले घनघोर बादल छाए रहने के साथ ठंडी हवाओं का दौर लगातार जारी है. जिससे तापमान में भी गिरावट नजर आ रही है. वहीं, रविवार रात को हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. ऐसे में पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह पर्यटक बड़ी संख्या में उदयपुर घूमने आ रहे हैं. क्योंकि पर्यटकों को भी झीलों की नगरी उदयपुर में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. ऐसे में शहर की प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग समर वेकेशन की छुट्टी बनाने के लिए पहुंच रहे हैं. उदयपुर के फतेहसागर और पिछोला झील में लोग बोटिंग का भी लुत्फ उठा रहे हैं.

गर्मी कम होने के पर्यटन स्थल हुए गुलजार

बदला मौसम, पर्यटकों का पग फेर बढ़ा : तपती मरुधरा के बीच बड़ी संख्या में टूरिस्ट उदयपुर में सुकून महसूस कर रहे हैं. लेकसिटी की की झीलें न सिर्फ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं, बल्कि इस मौसम में पर्यटकों को गर्मी से राहत भी दे रही हैं. ऐसे में पर्यटक अन्य शहरों की तुलना में बड़ी संख्या में उदयपुर घूमने के लिए आ रहे हैं. इसके साथ ही समर वेकेशन की छुट्टी मनाने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. देसी सैलानियों के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी झीलों की नगरी का रुख किए हुए हैं.

बोटिंग का लुत्फ लेते सैलानी

पिछले तीन से चार दिन में पर्यटन स्थलों पर बढ़ी चहल कदमी : पिछले तीन से चार दिनों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. उदयपुर के सहेलियों की बाड़ी में पर्यटकों की संख्या पर नजर डालें तो 25 तारीख को 1332 टूरिस्ट घूमने के लिए पहुंचे. 26 तारीख को 1239 टूरिस्ट पहुंचे. 27 तारीख को 2068 टूरिस्ट पहुंचे. वहीं, 28 तारीख को 2167 टूरिस्ट घूमने के लिए पहुंचे थे. फिलहाल, पर्यटकों का आने का सिलसिला लगातार जारी है.

बड़ी संख्या में टूरिस्ट उदयपुर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं

उदयपुर खानपान के लिए भी फेमस :उदयपुर का विविधता लिए हुए भोजन भी पर्यटकों को लुभाता है. इसमें मेवाड़ी भोजन के साथ राजस्थानी व्यंजनों जैसे दाल बाटी चूरमा, मक्की की रोटी, सरसों का साग, दाल ढोकले, मक्खी राब सबसे ज्यादा फेमस है.

पढ़ें :Tourism Master Plan in Udaipur: टूरिज्म के लिए पहली बार बनेगा मास्टर प्लान, उदयपुर प्रशासन ने पूरी की तैयारी

उदयपुर डेस्टिनेशन के लिए फेमस : उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह माना जाता है. बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बौहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए पर्यटक आ रहे हैं.

उदयपुर में बढ़ी सैलानियों की चहल कदमी

पढ़ें :झीलों की नगरी में बदला मौसम, तेज आंधी के बाद बारिश, देखें Video

सेलेब्स ने शादी के लिए चुना उदयपुर को : हर साल बड़ी संख्या में लोग प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर पहुंचते हैं. इनमें कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां के परिवार के लोगों की शादियों के आयोजन देखे जा चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा भी झीलों की नगरी उदयपुर घूमने के लिए पहुंचे थे. अपनी सगाई के बाद दोनों उदयपुर में अपनी शादी को लेकर रिसोर्ट देख रहे हैं. झीलों की नगरी में इनके अलावा पिछले वर्ष यहां मुकेश अंबानी की बेटी, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की शादी सहित कंगना रनौत के भाई की शादी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे का विवाह हो चुका है. हाल ही में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, गुरु रंधावा, जैकलिन फर्नांडिस, सारा अली खान, रवीना टंडन के अलावा अन्य बड़े अभिनेता भी उदयपुर आते रहते हैं.

Last Updated : May 30, 2023, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details