राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रताप गौरव केंद्र में 19 अप्रैल से होगा वाटर लेजर शो का शुभारंभ, बताएंगे महाराणा प्रताप की जीवन गाथा

उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र में आगामी 19 अप्रैल से वाटर लेजर शो का शुभारंभ होने जा रहा है. जिसका उद्घाटन असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी संयुक्त रूप से (pratap gaurav kendra udaipur laser show) करेंगे.

pratap gaurav kendra udaipur laser show
19 अप्रैल से होगा वाटर लेजर शो का शुभारंभ.

By

Published : Apr 16, 2023, 10:36 PM IST

उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में अब आने वाले पर्यटकों को एक नई सौगात मिलने जा रही है. यहां अब वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जीवन गाथा को वाटर लेजर शो के जरिए पेश किया जाएगा. जिसका शुभारंभ आगामी 19 अप्रैल से होगा. बताया गया कि प्रताप गौरव केंद्र 'राष्ट्रीय तीर्थ' में 19 अप्रैल से वाटर लेजर शो का शुभारंभ होने जा रहा है. इसका शुभारंभ असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी संयुक्त रूप से करेंगे. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित होंगे तो वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ विशिष्ट अतिथि के तौर पर उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे.

केंद्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि प्रताप गौरव केंद्र पर शौर्य की गाथा बताने वाले इस वाटर लेजर शो के उद्घाटन के मौके पर तीन शो होंगे. शो की अवधि 25 मिनट की है. पहले शो का समय 7.25 बजे, दूसरा शो 8.05 बजे और तीसरा शो 8.45 बजे रखा गया है. वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे से होगा. उन्होंने आगे बताया कि एक साथ 200 लोग बैठकर शो देख सकेंगे. वहीं, उद्घाटन के बाद नियमित शो के संबंध में जानकारी अलग से प्रदान की जाएगी. साथ ही लेजर शो का शुल्क 100 रुपए रखा गया है. चूंकि, प्रताप गौरव केंद्र संग्रहालय का समय शाम 6 बजे तक ही रहता है, ऐसे में लेजर शो अलग से भी देखा जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें - उदयपुरः RSS के प्रताप गौरव केंद्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने को लेकर हुआ चिंतन, सांसद दीया कुमारी हुईं शामिल

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के कोषाध्यक्ष अशोक पुरोहित ने बताया कि इस वाटर लेजर शो के निर्माण में साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत आई है. जिसमें केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय से सहयोग प्राप्त हुआ है. राज्य में इसकी नोडल एजेंसी आरटीडीसी को बनाया गया है. बताया गया कि इस वाटर लेजर शो में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जीवन गाथा और मेवाड़ के इतिहास के अंशों का लेजर के जरिए प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही उदयपुर के पर्यटन जगत के लिए ये अपने आप में अनूठा लेजर शो शुरू होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details