उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में अब आने वाले पर्यटकों को एक नई सौगात मिलने जा रही है. यहां अब वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जीवन गाथा को वाटर लेजर शो के जरिए पेश किया जाएगा. जिसका शुभारंभ आगामी 19 अप्रैल से होगा. बताया गया कि प्रताप गौरव केंद्र 'राष्ट्रीय तीर्थ' में 19 अप्रैल से वाटर लेजर शो का शुभारंभ होने जा रहा है. इसका शुभारंभ असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी संयुक्त रूप से करेंगे. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित होंगे तो वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ विशिष्ट अतिथि के तौर पर उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे.
केंद्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि प्रताप गौरव केंद्र पर शौर्य की गाथा बताने वाले इस वाटर लेजर शो के उद्घाटन के मौके पर तीन शो होंगे. शो की अवधि 25 मिनट की है. पहले शो का समय 7.25 बजे, दूसरा शो 8.05 बजे और तीसरा शो 8.45 बजे रखा गया है. वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे से होगा. उन्होंने आगे बताया कि एक साथ 200 लोग बैठकर शो देख सकेंगे. वहीं, उद्घाटन के बाद नियमित शो के संबंध में जानकारी अलग से प्रदान की जाएगी. साथ ही लेजर शो का शुल्क 100 रुपए रखा गया है. चूंकि, प्रताप गौरव केंद्र संग्रहालय का समय शाम 6 बजे तक ही रहता है, ऐसे में लेजर शो अलग से भी देखा जा सकेगा.