उदयपुर. नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 16 नवंबर को होना हैं. ऐसे में दोनों ही राजनीतिक दल आम मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से अब एक नई घोषणा की गई है. इस घोषणा के तहत उदयपुर में अगर कांग्रेस पार्टी का बोर्ड नगर निगम में बनता है तो कांग्रेस पार्टी द्वारा ग्राम सभा की तर्ज पर वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा. इस सभा में ही वार्ड के लोगों से ही क्षेत्र के विकास पर राय ली जाएगी और उसी के अनुरूप क्षेत्र का विकास कार्य करवाया जाएगा. यह दावा किया है कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने.
मीणा ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर हम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात करेंगे. कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनने के बाद निश्चित तौर पर उदयपुर में इसे लागू किया जाएगा. मीणा ने कहा कि वार्ड सभा के माध्यम से वार्ड की मूल समस्याओं का समाधान हो सकेगा और आम जनता अपने अनुरूप क्षेत्र का विकास करवा पाएगी.