उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले वकार हुसैन ने मजहबी दीवारों को तोड़ते हुए एक नई मिसाल पेश की है. सामाजिक सौहार्द बढ़ाने के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम के लिए उन्होंने अब एक नायाब चीज़ बनाई है. वकार जिसे वह जल्द ही भगवान श्री राम के चरणों में भेंट करेंगे.
जहां एक ओर अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब 3 दिन का ही वक्त शेष बचा है. इस बीच उदयपुर के अंतर्राष्ट्रीय आर्टिस्ट वकार हुसैन ने क्रिस्टल ग्लास से बेहद खूबसूरत भगवान श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण जी के चरण पादुकाएं बनाए हैं. इससे पहले वकार ने भगवान श्री राम का राम दरबार बनाया था.
पढ़ें: Crystal Ram Darbar : साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल वकार, बनाया क्रिस्टल का राम दरबार
15 दिन कड़ी मेहनत के बाद बने चरण कमल: वकार हुसैन ने बताया कि भगवान श्री राम के लिए चरण पादुकाएं तो देश में कई लोगों द्वारा बनाकर भेजी जा रही है, लेकिन उन्होंने चरण कमल इसलिए बनाए हैं क्योंकि मंदिरों में भगवान के चरण पादुकाएं को लेकर लोगों में विशेष आस्था देख जाती है. वकार ने 15 दिनों तक दिन-रात कड़ी मेहनत करने के बाद प्रभु श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण जी के लिए चरण पादुकाएं बनाए हैं. चरण कमल को बनाने में उन्होंने क्रिस्टल ग्लास का उपयोग किया है. तीन अलग-अलग साइज में यह चरण कमल बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि यह गिलास बेल्जियम, तुर्की, इंडोनेशिया से भी यह गिलास मंगवाया जाता है. इसे बनाने में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन देश में भाईचारा का संदेश देने के साथ भगवान राम के लिए उन्होंने चरण कमल तैयार किए हैं.
भगवान राम के चरणों में भेंट करेंगे वकार चरण कमल: वकार ने बताया कि उन्होंने भगवान श्री राम, माता जानकी, और लक्ष्मण जी के चरण कमल बनाए हैं, जिन्हें अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के चरणों में भेंट करना चाहते थे, लेकिन पिछले दिनों एक हादसे के दौरान वकार हुसैन को इंजरी हो गई इसलिए वह किसी और व्यक्ति के द्वारा इन चरण कमल को अयोध्या भेजेंगे. वकार ने बताया कि जैसे ही मेरा स्वास्थ्य ठीक होगा इसके बाद में जल्द अयोध्या जाऊंगा.उन्होंने बताया कि भारत ही एक ऐसा देश है.जहां अलग-अलग धर्म के सभी लोग एक साथ निवास करते हैं. इसलिए सभी लोग सौहार्द के साथ रहे सभी एक-दूसरों की खुशियों में शामिल हो. किसी के बीच कोई मतभेद ना हो. वकार ने कहा कि अगर हम किसी की खुशी में शामिल होंगे तो वह हमारी खुशी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे देश में भगवान श्री राम का इतना बड़ा मंदिर बन रहा यह हम सबके लिए गौरव की बात है. इससे पूरे विश्व में हमारे भारत का नाम रोशन होगा.उन्होंने कहा कि हमारे देश में जहां गरीब नवाज शरीफ की दरगाह है तो भगवान राम का मंदिर भी है.
पढ़ें: राजस्थानः उदयपुर के इकबाल ने बनाया विश्व का सबसे छोटा FIFA World Cup, कलाकार ने लिखा PM मोदी को पत्र
वकार ने पहले भी बनाया था भगवान श्री राम का राम दरबार: इससे पहले वकार हुसैन ने क्रिस्टल का बेहद खूबसूरत राम दरबार बनाया था. वकार हुसैन ने करीब डेढ़ महीने की मेहनत के बाद क्रिस्टल का ढाई फीट का राम दरबार बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की थी. हुसैन के इस राम दरबार में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी की क्रिस्टल से बनाई गई प्रतिमाएं थी. हुसैन ने इसको 24 कैरेट गोल्ड से भी सजाया था. इस क्रिस्टल ग्लास से हस्तनिर्मित राम दरबार को एक ग्लास बॉक्स में फिक्स किया गया है. यह क्रिस्टल ग्लास बेल्जियम से विशेष तौर से मंगवाया गया था. कलाकार वकार हुसैन की इच्छा है कि वह इस राम दरबार को प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करें.