राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर के इस गांव में लुटेरों का आतंक...1 महीने में तीन वारदात

उदयपुर के सलूम्बर थाना क्षेत्र के एक गांव में लुटेरों ने आतंक मचा रखा है. पिछले एक महीने में लूट की तीसरी वारदात सामने आई है. गुरूवार को भी एक महिला के साथ दूसरी बार लूट की घटना हुई जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

लुटेरों का खौफ

By

Published : May 17, 2019, 10:42 AM IST

उदयपुर. जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र के एक गांव में लुटेरों के खौफ से क्षेत्रवासी परेशान है. लुटेरें गांव में घुसकर ग्रामीणों को दबोच कर जेवरात व आभूषण पर हाथ साफ कर डालते है. गांव में पिछले एक महीने के दौरान तीन बार ऐसी वारदात सामने आ चुकी है, जिससे ग्रामीण दहशत में है. हैरत की बात यह है कि गांव कि एक महिला से लूट में असफल होने के बाद लुटेरे एक बार फिर आए और उसी महिला को निशाने पर लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

मामला सलूम्बर थाना क्षेत्र के डाल गांव का है जहां पिछले एक महीने में तीसरी बार लूट की वारदात सामने आई है. पिछले पांच दिन में एक ही महिला के साथ 2 बार लूट की घटना हो चुकी है. जिससे गांव की महिलाओं में भी दहशत का माहौल बना हुआ है.

लुटेरों का खौफ

5 दिन पहले भी हुई थी महिला के साथ घटना

पीड़िता चंदा पत्नी अनूप सिंह बताती है कि गुरुवार को वह पशुओं का गोबर उठाकर जा रही थी कि तीन बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया और शरीर पर पहने हुए सोने के टॉप्स, नाक का कांटा, चांदी के जेवर लूट लिए. चंदा ने बताया कि बदमाशों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था जिससे वो चिल्ला भी नहीं पाई. बदमाशों ने वारदात के बाद उससे कहा कि 5 दिन पहले अगर सारे जेवरात लूट लेने दिए होते तो आज हम वापस नहीं आते.

इस तरह दिन दहाडे हुई घटना से हर कोई डरा सहमा सा है तो वहीं महिलाओं में भी लुटेरों का खौफ बना हुआ है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में घर दूर-दूर होने से महिलाओं को अपने कई काम अकेले ही करने पडते है. इस घटना की सूचना मिलते ही सलूंबर थाना अधिकारी रामेश्वर चौहान, डीवाईएसपी नारायण सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details