राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर के बारा पंचायत में ग्रामीणों को 2 महीने से नहीं मिला राशन...कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उदयपुर के बारा पंचायत में ग्रामीणों को 2 महीने से राशन नहीं मिलने पर परेशान ग्रामीणों ने विधायक फूल सिंह मीणा के नेतृत्व में बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. साथ ही जल्द ही राशन की किल्लत पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन , memorandum submitted to collector

By

Published : Oct 17, 2019, 4:11 AM IST

उदयपुर.जिले की बारा पंचायत के ग्रामीणों को पिछले 2 महीने से राशन नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के नेतृत्व में बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीणों ने मांग उठाई कि दीपावली से पहले सभी ग्रामीणों को राशन दिया जाए.

बारा पंचायत में ग्रामीणों को 2 महीने से नहीं मिला राशन

दरअसल पंचायत की पोस मशीन खराब होने की वजह से ग्रामीणों को 2 महीने से राशन नहीं मिला है. हालांकि पंचायत के सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों ने कई बार इस समस्या से जिला रसद अधिकारी को अवगत कराया, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में विधायक फूलसिंह मीणा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दीपावली में ग्रामीणों को राशन नहीं मिलता है तो आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें- त्योहारी सीजन में सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव, सोना 300 रुपये और चांदी 200 रुपये महंगी

वहीं, इस दौरान विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि पंचायत में आदिवासी लोगों की संख्या ज्यादा है. इनके पास खाने को दाना तक नहीं है और इस बार अतिवृष्टि होने की वजह से फसलें भी खराब हो गई. उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर समय पर राशन नहीं मिलता है तो ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details