राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे उदयपुर, सीपीए सम्मेलन को करेंगे संबोधित - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को विशेष (Jagdeep Dhankhar will come to Udaipur today) विमान से उदयपुर पहुंचे. वे 9वें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

Vice President Jagdeep Dhankhar,  Jagdeep Dhankhar will come to Udaipur today
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे उदयपुर.

By

Published : Aug 22, 2023, 7:54 AM IST

Updated : Aug 22, 2023, 3:17 PM IST

उदयपुर.उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उदयपुर पहुंच गए हैं. उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. डबोक एयरपोर्ट से उपराष्ट्रपति चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो रहे हैं. उपराष्ट्रपति उदयपुर में चल रही दो दिवसीय 9वें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे. उपराष्ट्रपति के संबोधन के बाद इस सम्मेलन का समापन होगा.

सीपीए सम्मेलन के तहत सुबह 10 बजे दूसरे सत्र का शुभारंभ होगा. इसमें लोकतांत्रिक संस्थाओं के जरिए जनप्रतिनिधित्व को सशक्तिकरण करने के विषय पर चर्चा होगी. सत्र के अंत में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी सभी का धन्यवाद ज्ञापित करेंगे. साथ ही अपराह्न 3.30 बजे इस संबंध में एक प्रेसवार्ता भी आयोजित की जाएगी.

पढ़ेंः CPA IRC 2023 in Udaipur : सीपीए की बैठक से पूर्व कार्यसमिति की बैठक शुरू, ओम बिरला कर रहे हैं अध्यक्षता

उपराष्ट्रपति का यह है कार्यक्रमःउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सीपीए इंडिया के 9वें क्षेत्र सम्मेलन के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. जारी कार्यक्रम के मुताबिक उपराष्ट्रपति मंगलवार सुबह 9.20 बजे विशेष विमान से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से विशेष हेलीकॉप्टर से चित्तौड़गढ़ जाएंगे. वहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दोपहर 12.25 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 1.05 बजे उदयपुर के ताज अरावली हेलीपेड पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से ताज अरावली रिसोर्ट पहुंचेंगे. वे दोपहर 2.30 बजे 9वें सीपीए इंडिया क्षेत्र सम्मेलन के समापन सत्र में भाग लेकर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे. इसके बाद उपराष्ट्रपति शाम 5 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

इस दो दिवसीय सम्मेलन का विषय "डिजिटल युग में लोकतंत्र और सुशासन को सुदृढ़ करना" है. सम्मेलन के दौरान राज्य विधानमंडलों के सभापति, अध्यक्ष, उपसभापति और उपाध्यक्ष कई विषयों पर चर्चा कर रहे हैं. इनमें प्रमुख रूप से डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से सुशासन को प्रोत्साहित करने में जन प्रतिनिधियों को और अधिक प्रभावी कैसे बनाया जाए और लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से राष्ट्र को सुदृढ़ करने में जन प्रतिनिधियों की भूमिका जैसे विषय शामिल हैं.

पढ़ेंः 9th CPA India Regional Conference : सीएम गहलोत ने की सीपी जोशी की तारीफ, कहा- पक्ष-विपक्ष के साथ किया एक सा बर्ताव, भरी सभा में राजेंद्र राठौड़ को कही ये बात

सीपीएम में शामिल अतिथि जाएंगे नाथद्वाराः सीपीए सम्मेलन में शामिल अतिथि शाम 4:30 बजे नाथद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां वे श्रीनाथजी मंदिर एवं विश्वास स्वरूपम के दर्शन करेंगे. वहीं, बुधवार को सभी अतिथि दो अलग-अलग रूट पर भ्रमण के लिए जाएंगे. पहले रूट के लिए सिटी पैलेस, क्रिस्टल गैलरी, जग मंदिर एवं पिछोला लेक का चयन किया गया है. इसी प्रकार दूसरे रूट के लिए सज्जनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य, सज्जनगढ़ किला, सहेलियों की बाड़ी, लोक कला मंडल एवं फतेहसागर झील का चयन किया गया है.

Last Updated : Aug 22, 2023, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details