राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा का कांग्रेस पर तंज,बोलीं- कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं, बीजेपी के पास विकास के ठोस और पक्के इरादे हैं

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस- भाजपा के नेताओं के बीच लगातार चुनावी रैलियां में जुबानी जंग का दौर चरम पर पहुंच गया है. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मेवाड़ के दौरे पर रहीं. जहां उन्होंने गोगुंदा, सिरोही, पिंडवाड़ा और रेवदर में जनसभा के दौरान गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए.

Rajasthan assembly Election 2023
वसुंधरा राजे की जनसभा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 11:07 PM IST

वसुंधरा का कांग्रेस पर तंज

उदयपुर/सिरोही. राजस्थान के चुनावी रण में दोनों प्रमुख सियासी दल अपने-अपने दावों और वादों के साथ जनता के बीच जा रहे हैं. मतदान तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज होता जा रहा है. इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे गोगुंदा, सिरोही, पिंडवाड़ा और रेवदर में जनसभा की. साथ ही भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा.

उदयपुर के गोगुंदा से बीजेपी प्रत्याशी प्रताप भील के समर्थन में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जनसभा की. सभा को संबोधित करते हुए राजे ने कांग्रेस को आडे़ हाथों लिया. राजे ने सभा में कहा कि जनता ने कांग्रेस को विदाई देने का मन बना लिया है. साथ ही प्रदेश में भाजपा सरकार बनने जा रही है.

पढ़ें:अजमेर में गरजे अमित शाह, कहा- देश की आजादी के बाद से कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को अटकाती रही

ठोस और पक्के इरादे के साथ चुनाव मैदान में: उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं, बल्कि ठोस और पक्के इरादे के साथ चुनाव मैदान में उतरी है. राजे ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किए वादे पूरे नहीं किए, वह अब अपने अंतिम समय में झूठ की गारंटी से जनता को भ्रमित करना चाहती है, लेकिन जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है. राजे ने कहा कि जो योजनाएं हमारी सरकार ने शुरू की उन पर कांग्रेस की सरकार ने ताले लगा दिए. राजे ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में अस्पताल और स्कूल तो है, लेकिन इनमें न तो डॉक्टर हैं और न ही शिक्षक हैं.

किसानों के साथ धोखा किया: राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 56.50 करोड़ की वसूली की और जाते-जाते 100 यूनिट बिजली फ्री करके लोगों को भ्रमित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अब जनता समझ चुकी हैं. इस दौरान राजे ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में ट्रांसफॉर्मर 72 घंटे में बदले जाते थे, वहीं आज 72 दिन में भी नहीं बदलते. कांग्रेस के 5 साल में बहन- बेटियों के स्वाभिमान को चोट पहुंची है. आए दिन निर्दोष लोगों की हत्याएं हुई, बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुए. साथ ही कहा कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा अभी तक कांग्रेस पूरा नहीं कर पाई. उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 19 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन कुर्क की गई. 1350 किसानों को सरकार की गलत नीतियों की वजह से आत्महत्या करनी पड़ी.

पढ़ें:जोधपुर में कल जेपी नड्डा और राजे की चुनावी सभा, योगी आदित्यानाथ का रोड-शो कैंसिल

युवाओं का भविष्य चौपट किया:राजे ने सभा के दौरान पेपर लीक मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि 19 बार पेपर लीक होने से 70 लाख युवाओं का भविष्य चौपट हो गया. युवा आत्महत्या कर रहें हैं. नरेगा में मजदूरों को समय पर पैसा नहीं मिल रहा है. राजस्थान दुष्कर्म, महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार, कर्ज, बेरोजगारी में कीर्तिमान बना चुकी है. उन्होंने कहा कि अब यह सरकार हार में भी कीर्तिमान बनाएगी.

सिरोही में राजे ने भरी हुंकार: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जावाल में ओटाराम देवासी के समर्थन में सभा की. सभा के दौरान वसुंधरा राजे ने कहा की जो भी काम करते हैं, उसके लिए भगवान और साधु-संतो का आशीर्वाद जरुरी है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की 10 दिन में कर्ज माफी का क्या हुआ?. कांग्रेस जब वादा करती है तो वह वादाखिलाफ़ी भी करती है. अब वादे को छोड़ के गारंटी लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि हर समय प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफ की. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. पिछले 5 साल में प्रदेश में कुछ नहीं हुआ. अब खजाना लुटा रहे हैं, जब करना ही था तो 4 साल पहले मोबाईल फ्री दे देते. वहीं वसुंधरा राजे ने रेवदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी जगसीराम कोली और पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details