राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में अज्ञात लुटेरों ने बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना, परिजनों से मारपीट और सोने के गहने लेकर हुए फरार - chor

उदयपुर के सलूंबर उपखंड क्षेत्र में वृद्ध महिला को अज्ञात लुटेरों ने निशाना बनाया. लुटेरे महिला से सोने के आभूषण लेकर भाग निकले. इस दौरान बीच बचाव करने आए परिवारजनों पर जानलेवा हमला भी किया गया.

उदयपुर में अज्ञात लुटेरों ने वृद्ध महिला को बनाया निशाना

By

Published : Jul 23, 2019, 11:21 PM IST

सलूंबर (उदयपुर). जिले के सलूंबर उपखंड क्षेत्र के करावली ग्राम पंचायत के वालावत भागल गांव में अज्ञात लुटेरों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही गहने लूटकर और मारपीट कर भाग निकले. इस हमले में तीन जनों को चोट आई है.

सूचना पर सलूंबर डिप्टी नारायण सिंह राठौड़ और गींगला थाना अधिकारी गज सिंह मय जाब्ता सहित मौके पर पहुंचे. वहीं आसपास के क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों की तलाश कर नाकाबंदी करवाई, लेकिन अज्ञात लुटेरे भागने में कामयाब रहे.

उदयपुर में अज्ञात लुटेरों ने वृद्ध महिला को बनाया निशाना

करावली पंचायत के वालावत भागल गांव के निवासी गोपाल सिंह पुत्र लालसिंह राजपूत ने पुलिस को रिपोर्ट दी. जिसमें उसने बताया कि उनकी मां हमीर कुंवर उम्र 65 साल रात को उनके मकान के बाहर आंगन में सो रही थी, तभी रात के करीब 3 बजे अचानक अज्ञात लुटेरों ने हमला बोल दिया. लुटेरों ने उनकी मां के कान से सोने के टॉप्स, गले की जेवरात खींचकर छीन लिए. जिससे मां का कान जख्मी हो गया. वहीं गोपाल सिंह और उसके छोटे भाई भंवर सिंह ने मिलकर बिच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन अज्ञात लुटेरों ने भंवर सिंह पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया और गोपाल सिंह पर पत्थर बरसाते हुए भाग गये.

इस हमले में भंवर सिंह का हाथ फ्रैक्चर हो गया और गोपाल सिंह को भी चोट आई है, जिनका इलाज सलूम्बर चिकित्सालय में करवाया जा रहा है. इस घटना के बाद पुरे गांव में दशहत का माहौल बना हुआ है. पीड़ित के परिवारजनों ने बताया कि चोर पत्थर बरसाते हुए और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. पुलिस ने नाकाबंदी करवाई मगर अज्ञात बदमाश भागने में सफल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details