राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में निर्वाचन विभाग की अनूठी पहल...वोटिंग फिंगर की मानव श्रृंखला के साथ चलाया जागरूकता अभियान

आम मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जहां बुधवार को उदयपुर में बाइक रैली निकाली गई तो वहीं शहर के गांधी ग्राउंड में वोटिंग फिंगर की मानव श्रृंखला भी बनाई गई.

निर्वाचन विभाग की अनूठी पहल

By

Published : Apr 10, 2019, 9:28 PM IST

उदयपुर. मतदाताओं को वोटिंग के लिए लुभाने के लिए निर्वाचन विभाग क्या क्या नहीं करता. निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए विभिन्न तरीके आजमाए जाते हैं. इस कड़ी में उदयपुर निर्वाचन विभाग की ओर से भी कुछ ऐसा हि किया गया.

निर्वाचन विभाग की अनूठी पहल

दरअसल, आम मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जहां बुधवार को शहर में बाइक रैली निकाली गई तो वहीं शहर के गांधी ग्राउंड में वोटिंग फिंगर की मानव श्रृंखला भी बनाई गई ताकि आम मतदाता को मतदान के लिए जागरूक किया जा सके.

विभाग की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में वाहन रैली निकाली गई. साथ ही शहर के गांधी ग्राउंड में वोटिंग फिंगर कि मानव श्रृंखला भी बनाई गई. गांधी ग्राउंड में वोटिंग फिंगर बनाकर आम मतदाता को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है.

पहले भी कईं कोशिशें

बता दें कि इससे पहले जिला निर्वाचन विभाग कि ओर से शहर के कई प्रबुद्ध जनों को निर्वाचन विभाग का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया. ऐसे में अब देखना होगा निर्वाचन विभाग की यह कोशिश में आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में कितना इजाफा कर पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details