केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उदयपुर.सैनिकों को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Rahul Gandhi statement on soldiers) ने कहा कि सेना के जवान तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी मां भारती की रक्षा के लिए तैनात हैं. बावजूद इसके बार-बार राहुल गांधी सैनिकों पर सवाल उठाते हैं. चाहे सर्जिकल स्ट्राइक की बात हो या फिर एयर स्ट्राइक की. उन्होंने राहुल गांधी पर सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें देश की जनता कभी भी (Shekhawat retorts to Rahul Gandhi statement) माफ नहीं करेगी. इधर, राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर तंज कसते हुए शेखावत ने कहा कि जितनी भी यात्रा निकाल लें, उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला.
दरअसल, शनिवार को केंद्रीय मंत्री उदयपुर के दौरे पर थे. इसी दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बातें कही. साथ ही उन्होंने सूबे की गहलोत सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लिया. शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार में बीते 4 साल में जिस तरह से अपराध का ग्राफ बढ़ा है, वो परेशानी बढ़ाने वाली है.
इसे भी पढ़ें - चीन के साथ सैन्य झड़प के मसले पर बयान देकर घिरे राहुल गांधी, बीजेपी ने लिया आड़े हाथ
उन्होंने कहा कि इस समयावधि में 27000 महिलाओं (BJP attack on Gehlot government) व बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं घटी. साथ ही शेखावत ने सीकर गैंगवार का भी जिक्र किया और कहा कि इस घटना में एक मासूम बेटी को अपने पिता को खोना पड़ा. वहीं, राज्य में भारी संख्या में किसान खुदकुशी को मजबूर हुए हैं, लेकिन सीएम का इन समस्याओं पर ध्यान ही नहीं है.
राहुल गांधी के बयान से गिर रहा मनोबलःकेंद्रीय मंत्री अपने बचपन के दोस्त के भाई के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के लिए शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचे. जहां हेलीपैड पर भाजपा पदाधिकारियों ने शेखावत का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सूबे की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह सेना के खिलाफ बयान दे रहे हैं, उससे सेना का मनोबल कम हो रहा है. देश के सैनिकों के सम्मान को नीचे गिराकर उनके मनोबल को तोड़ने के लिए वो ऐसे बयान देते हैं.
राहुल गांधी के बयान पर उखड़े शेखावत और पूनिया. सतीश पूनिया ने भी बोला हमलाःराहुल गांधी के चीनी सैनिकों के भारतीय सेना पर हमला करने वाली टिप्पणी पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उनके इस बयान के लिए घुटने टेक कर भारतीय सेना से माफी मांगनी चाहिए. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी को सबसे पहले इतिहास का ट्यूशन करना चाहिए, यह उनके नाना का युग नहीं है. 1962 में जवाहरलाल नेहरू की गलत नीतियों के चलते और हिंदी-चीनी भाई-भाई का नारा और पंचशील का सिद्धांत देकर शिकस्त खाई थी. पूनिया ने कहा की अब अटल बिहारी वाजपेई युग से लेकर मोदी युग की सेना है, जो भारत का शौर्य है. लोकतंत्र के बाद दूसरी बड़ी ताकत हमारी भारतीय सेना है.