उदयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब धीरे-धीरे सियासी रंग जमने लगा है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उदयपुर के दौरे पर रहे. यहां वो नारायण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए शेखावत ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. शेखावत ने कहा कि 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांवरिया जी और 5 अक्टूबर को जोधपुर के दौरे पर आ रहे हैं. दोनों ही जगह पीएम मोदी राजस्थान की जनता को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इन दोनों ही सभाओं में पीएम मोदी से चुनाव में काम करने के लिए नया मंत्र मिलने वाला है.
सीएम गहलोत के विजन 2030 पर बोला हमला -इस दौरान शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन 2030 पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को राजस्थान की जनता ने तीन बार मुख्यमंत्री बनाया हो, जिसे युवावस्था में सीएम बनने का मौका मिला हो, वो अगर अपनी तीसरी पारी के अंतिम चरण में लोगों से सुझाव एकत्र करे ये समझ से परे है. सीएम और उनकी पार्टी यह जानती है कि अब उनका समय पूरा हो चुका है और जहां तक राजस्थान में सरकार की बात है तो यहां सरकार समाप्त हो चुकी, अब तो सिर्फ सर्कस बचा है.