उदयपुर.जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि राज्य और देश को विकसित एवं मजबूत बनाने के लिए गरीब को बुनियादी जरूरतों को पूरा करना जरूरी है. इसके लिए सरकार के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. खराड़ी रविवार को आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा तहसील के काऊचा गांव में नारायण सेवा संस्थान द्वारा मकर संक्रान्ति पर आयोजित अन्नदान-वस्त्रदान महोत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने संस्थान के सेवा प्रकल्पों को पीड़ित मानवता की ईश्वरीय सेवा बताते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की उन योजनाओं का जिक्र किया जो विकसित भारत के स्वप्न को साकार करेंगी. उन्होंने उज्ज्वला, प्रधानमंत्री किसान व आवास, आयुष्मान, हर घर को पानी व रोजगार जैसी योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर उपस्थित 5 हजार से ज्यादा स्त्री, पुरुष और बच्चों को मंत्री ने तिल के लड्डू, स्वेटर, कंबल, चप्पल, जूते-मौजे, बूट, टूथपेस्ट ब्रश, लूगड़ी-धोती, पोषाहार वितरण कर शिविर का शुभारंभ किया. दिन भर वितरण व भंडारा चला.