उदयपुर. जिले में बीती रात को हुई अच्छी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं, तो कई रेलवे अंडरपास में पांच पांच फीट तक पानी भर आया. जिले के कुराबड इलाके में भी आज सुबह बच्चों को लेकर अंडर पास से गुजर रही एक बस पानी में फंस गई. जिसके चलते बस करीब 1 घंटे तक पानी के बीच फंसी रही. इस दौरान बस में करीब 2 दर्जन बच्चे सवार थे.
जिन्होंने बस की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से सभी बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला और बस को भी अंडरपास से बाहर निकलवाया. जानकारी के अनुसार खारवा अंडरपास में यह बस फंस गई थी.