डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा का फाइनल रिजल्ट आया, बीएपी के राजकुमार रोत ने 69 हजार 166 मतों से दर्ज की जीत. भाजपा के सुशील कटारा को हराया. सुशील कटारा को मिले 41 हजार 984 मत. करौली विधानसभा के 10 राउंड पूरे. भाजपा के दर्शन सिंह गुर्जर को 51878 वोट, कांग्रेस लाखन सिंह मीना को 55014 वोट मिले. कांग्रेस 3136 वोट से आगे. हिंडौन सिटी का 15वां राउंड, भाजपा राजकुमारी जाटव को 44769 वोट, कांग्रेस अनीता जाटव 73753 वोट के साथ 28984 मत से आगे चल रहीं हैं. टोडाभीम में 13वां राउंड. कांग्रेस के घनश्याम मेहर को 68615 वोट मिले, भाजपा के रामनिवास मीना को 40657 वोट मिले. इस तरह कांग्रेस के घनश्याम मेहर 27958 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Udaipur, Rajasthan Election Result 2023 LIVE: उदयपुर संभाग की सीटों के लिए मतगणना जारी, चौरासी से बीएपी के राजकुमार रोत जीते - Rajasthan Election 2023
Published : Dec 3, 2023, 8:05 AM IST
|Updated : Dec 3, 2023, 1:12 PM IST
13:04 December 03
चौरासी से बीएपी के राजकुमार रोत ने 69 हजार 166 मतों से दर्ज की जीत
12:21 December 03
कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने 13541 वोट की बढ़त बनाई
बांसवाड़ा विधानसभा के 11वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह बामनिया को 32376 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी धन सिंह ने 1498 वोट से बढ़त बनाते हुए 33874 वोट प्राप्त की. भारत आदिवासी पार्टी प्रत्याशी हेमंत को 17277 वोट मिले. बागीदौरा में 9वां राउंड. कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय को 37060 वोट मिले. मालवीय ने 13541 वोट की बढ़त बनाई. भाजपा प्रत्याशी कृष्णा कटारा को 10957 वोट मिले, भारत आदिवासी पार्टी प्रत्याशी को 23519 वोट मिले. गोगुंदा से भाजपा 6095 वोट से आगे, झाडोल से भाजपा 17891 वोटों से आगे, खेरवाड़ा से कांग्रेस 1509 वोट से आगे, उदयपुर ग्रामीण से भाजपा 18123 वोट से आगे, उदयपुर शहर से भाजपा 12533 वोट से आगे, मावली से भाजपा 3063 वोट से आगे, वल्लभनगर से भाजपा 14669 वोट से आगे, सलूंबर से कांग्रेस 370 वोट से आगे, कुशलगढ़ विधानसभा 9वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी रमिला खड़िया को 32077 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी भीमा भाई को 30720 वोट मिले.
12:10 December 03
वल्लभनगर से उदयलाल डांगी 11000 वोटों से आगे
गोगुंदा विधानसभा से बीजेपी के प्रताप भील 5526 वोटों से आगे, झाडोल से बीजेपी के बाबूलाल खराड़ी 17947 वोटों से आगे, खेरवाड़ा से कांग्रेस के दयाराम परमार 371 वोटों से आगे, उदयपुर ग्रामीण से बीजेपी के फूल सिंह मीणा 12400 वोटों से आगे, उदयपुर शहर से ताराचंद जैन 8947 वोटों से आगे, मावली से बीजेपी के कृष्ण गोपाल पालीवाल 1764 वोटों से आगे, वल्लभनगर से उदयलाल डांगी 11000 वोटों से आगे, सलूंबर से कांग्रेस के रघुवीर मीणा 260 वोटों से आगे चल रहे हैं.
12:05 December 03
चौरासी से बीएपी के राजकुमार रोत जीते
चौरासी से बीएपी के राजकुमार रोत जीते
11:39 December 03
गोगुंदा से भाजपा 4804 वोट से आगे
गोगुंदा से भाजपा 4804 वोट से आगे. झाडोल से भाजपा 9890 वोट से आगे. खेरवाड़ा से भाजपा 926 वोट से आगे. उदयपुर ग्रामीण से भाजपा 12601 वोट से आगे. उदयपुर शहर से भाजपा 4233 वोट से आगे. मावली से भाजपा 2191 वोट से आगे. वल्लभनगर से भाजपा 8627 वोट से आगे. सलूंबर से कांग्रेस 700 वोट से आगे चल रहे हैं.
11:37 December 03
डूंगरपुर विधानसभा में 9 राउंड में कांग्रेस आगे
कांग्रेस के गणेश घोघरा 3068 वोट से आगे. कांग्रेस के गणेश घोघरा को मिले 29867 वोट, भाजपा के बंशीलाल को मिले 17880 वोट और बीएपी के कांतिलाल को मिले 26799 वोट.
11:32 December 03
डूंगरपुर से कांग्रेस के गणेश घोघरा आगे
डूंगरपुर विधानसभा में 8 राउंड पूरे. कांग्रेस के गणेश घोघरा 2741 वोट से आगे. कांग्रेस के गणेश घोघरा को 26779 वोट मिले. भाजपा के बंशीलाल को मिले 14882 वोट. बीएपी के कांतिलाल को 24038 वोट मिले.
11:18 December 03
भीलवाड़ा के आसींद से भाजपा आगे
भीलवाड़ा के आसींद विधानसभा में छठे राउंड के बाद कांग्रेस के हगामी लाल मेवाड़ा को मिले 16251 वोट, बीजेपी के जब्बर सिंह सांखला को मिले 21031 वोट, आरएलपी के धनराज गुर्जर को मिले 13173 वोट. 4780 वोटों से बीजेपी आगे चल रही है.
11:03 December 03
भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा में भाजपा की बढ़त जारी
भीलवाड़ा से विट्ठल शंकर अवस्थी आगे, मांडलगढ़ से गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर से गोपीचंद मीणा, शाहपुरा से लालाराम बैरवा, आसींद से जब्बर सिंह सांखला, माण्डल से उदयलाल भड़ाना, सहाड़ा से लादू लाल पितलिया आगे चल रहे हैं.
11:01 December 03
डूंगरपुर विधानसभा में 7 राउंड पूरे
कांग्रेस के गणेश घोघरा 2467 वोटों से आगे. कांग्रेस के गणेश घोघरा को 23335 वोट मिले. भाजपा के बंशीलाल को वोट 12919 मिले. बीएपी के कांतिलाल को 20868 वोट मिले.
11:00 December 03
उदयपुर शहर से गौरव वल्लभ 8 वोटों से आगे
उदयपुर शहर से गौरव वल्लभ आठ वोटो से आगे
10:50 December 03
बागीदौरा विधानसभा में काउंटिंग के 5 राउंड कंप्लीट
कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय को 20869 वोट मिले. निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 8928 वोटों से आगे चल रहे हैं. भारत आदिवासी पार्टी के जयकिशन पटेल को 11941 वोट मिले.
10:43 December 03
डूंगरपुर से कांग्रेस के गणेश घोघरा आगे
डूंगरपुर विधानसभा में 6 राउंड की काउंटिंग पूरी. कांग्रेस प्रत्याशी गणेश घोघरा 1571 वोट से आगे चल रहे हैं. बीएपी के कांतिलाल रोत छटे राउंड के बाद पिछड़े.
10:42 December 03
बांसवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह बामनिया आगे
बांसवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह बामनिया निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 4022 वोट से आगे. कुल 13584 वोट मिले. दूसरे स्थान पर बीजेपी के धन सिंह रावत को कुल 9562 वोट मिले.
10:27 December 03
दूसरे राउंड में कुशलगढ़ से भाजपा प्रत्याशी को मिली बढ़त
दूसरे राउंड में ही कुशलगढ़ से भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिली है.
भीमा डामोर ने कुल 6006 वोट प्राप्त मिले हैं.
कुशलगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी रमिला खड़िया 5600 वोट मिले हैं.
10:24 December 03
उदयपुर सीट से कांग्रेस के गौरव वल्लभ 2370 वोटो से आगे
उदयपुर सीट से कांग्रेस के गौरव वल्लभ 2370 वोटो से आगे
10:11 December 03
खेरवाड़ा में बीटीपी आगे
उदयपुर के खेरवाड़ा में बीटीपी के प्रवीण कुमार परमार 244 वोट से आगे
10:03 December 03
डूंगरगढ़ से गिरधारी लाल आगे
तीसरे राउंड में डूंगरगढ़ से गिरधारी लाल को 4566 वोट
ताराचंद को 1845 वोट
मंगलाराम गोदारा को 2297 वोट मिले
09:48 December 03
आसपुर में भारत आदिवासी पार्टी आगे
तीसरे राउंड तक डूंगरपुर के आसपुर सीट से भारत आदिवासी पार्टी के उमेश मीणा 7915 वोट से आगे
09:44 December 03
चितौड़गढ़ में निदर्लीय आगे
चितौड़गढ़ से तीसरे राउंड तक निर्दलीय चंद्रभान सिंह 600 वोटों से आगे
09:41 December 03
गोगुंदा में बीजेपी आगे
गोगुंदा विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रतापलाल दूसरे राउंड में करीब 1400 वोट से आगे
09:28 December 03
डूंगरपुर के आसपुर में भारत आदिवासी पार्टी आगे
दूसरे राउंड की वोटिंग शुरू
डूंगरपुर के आसपुर विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के उमेश मीणा 5357 वोट से आगे
09:26 December 03
घाटोल का पहला राउंड कंप्लीट
भारत आदिवासी पार्टी प्रत्याशी अशोक कुमार को 5148 वोट
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नारायण लाल को 214 वोट
बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल को 68 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी नानालाल निनामा को 2512 वोट
भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रत्याशी धीरज निनामा को 101 वोट
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मान शंकर निनामा को 1522 वोट
निर्दलीय उम्मीदवार कांतिलाल को 70 वोट मिले
नोटा को भी 203 वोट डाले गए
09:20 December 03
उदयपुर शहर से 925 वोटो से भाजपा के ताराचंद जैन आगे
उदयपुर शहर से 925 वोटो से भाजपा के ताराचंद जैन आगे. उदयपुर ग्रामीण से भाजपा के फूलसिंह मीणा 1506 वोटों से आगे.
09:19 December 03
भीलवाड़ा में उदयलाल भडाणा 1332 से आगे
भीलवाड़ा सीट पर उदयलाल भडाणा 1332 से आगे. राजस्व मंत्री रामलाल जाट पीछे. माण्डले विधानसभा क्षेत्र का मामला
09:15 December 03
आसपुर विधानसभा सीट: 1 राउंड कंपलीट
1. भाजपा : गोपीचंद मीणा, 1309
2. कांग्रेस : राकेश रोत, 2015
3. बीएपी : उमेश डामोर, 4304
4. आप पार्टी : मुकेश अहारी, 196
5. निर्दलीय : मुकेश, 179
6. बीएसपी : दिलीप कुमार, 62
7. नोटा: 142
कुल : 8207
09:11 December 03
गोगुन्दा में 880 वोटों से भाजपा के प्रताप गमेती आगे
गोगुन्दा में 880 वोटों से भाजपा के प्रताप गमेती आगे
08:51 December 03
उदयपुर जिले का पहला रुझान
बीजेपी के फूल सिंह मीणा आगे
उदयपुर ग्रामीण से बीजेपी के फूल सिंह मीणा आगे
नाना लाल अहारी आगे
झाड़ोल से भाजपा के बाबूलाल खराड़ी आगे
वल्लभनगर के शुरुआती रुझान में कांग्रेस की प्रीति शक्तावत आगे
डूंगरपुर में विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से
एसबीपी कॉलेज में चार विधानसभा सीट के 35 प्रत्याशियों के लिए होगी काउंटिंग
काउंटिंग के लिए प्रत्येक विधानसभा सीट पर लगाई गई 16 टेबल्स
12 टेबल पर ईवीएम से और 4 टेबल पर पोस्टल बैलेट की होगी मतगणना
डूंगरपुर और चौरासी सीट पर 21 राउंड में होगी मतगणना
सागवाड़ा में 22 और आसपुर में होंगे 23 राउंड
मतगणना को लेकर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
08:42 December 03
बांसवाड़ा में बैलेट पेपर की गिनती में ये प्रत्याशी आगे
बांसवाड़ा में बैलेट पेपर की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह बामनिया आगे
बागीदौरा विधानसभा से कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालवीय आगे
गढ़ी विधानसभा से बीजेपी के कैलाश मीणा आगे
जिला निर्वाचन आयोग की ओर से अभी नहीं दी गई अधिकृत रूप से जानकारी
प्रतापगढ़ में मतगणना से पहले ही विधायकों की बाड़ेबंदी के तैयारी
सूत्रों के अनुसार प्रतापगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मीणा के घर के पास बने हेलीपैड पर ली गई है हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति
बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा जिले से जुड़ी विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी में ले जाने के लिए की गई है इस तरह की तैयारियां.
08:10 December 03
डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज में मतगणना शुरू, पोस्टल बैलेट की शुरू हुई गिनती
डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज में मतगणना शुरू
पोस्टल बैलेट की शुरू हुई गिनती
चार विधानसभा सीट पर 9086 पोस्टल बैलेट की होगी गिनती
डूंगरपुर में 2686, चौरासी में 1736,
आसपुर में 1911 ओर सागवाड़ा में 2753 पोस्टल बैलेट की होगी मतगणना
07:50 December 03
बांसवाड़ा में जिला निर्वाचन आयोग की ओर से बांसवाड़ा के गोविंद गुरु कॉलेज में विधानसभा की काउंटिंग को लेकर कड़े इंतजाम
07:39 December 03
गढ़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अपनी काउंटिंग देखने नहीं जा सका अंदर
बांसवाड़ा के गढ़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अपनी काउंटिंग देखने नहीं जा सके
प्रत्याशी कुसा लाल अहाड़ा के पास नहीं था काउंटिंग स्थल में अंदर जाने का पास
पास नहीं होने के कारण काउंटिंग स्थल में नहीं दिया प्रवेश
फुटबॉल के चुनाव चिन्ह पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है अहाड़ा
06:52 December 03
Udaipur, Rajasthan Election Result 2023 LIVE: उदयपुर संभाग की सीटों के लिए मतगणना जारी,
udaipur, rajasthan Election Result 2023 LIVE News Updates, LIVE udaipur, rajasthan, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates: उदयपुर संभाग की 28 सीटों के परिणाम पर सभी की नजरें आज बनी हुई हैं. उदयपुर से गौरव वल्लभ के नतीजों पर प्रदेश के जनता की नजर रहेगी. सलंबूर से अर्जुन लाल मीणा,सिरोही से संयम लोढ़ा और ओटाराम देवासी के नतीजों पर पब्लिक क्या निर्णय करती है.चंद घंटों में साफ हो जाएगा. आज के आने वाले नतीजों से ये भी साफ हो जाएगा कि किसकी खुलेगी पोल कौन बजाएगा ढोल. नाथद्वारा से सीपी जोशी तो राजसमंद से दीप्ती महेश्वरी के परिणामों पर भी