राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Udaipur,Rajasthan Assembly Election Result 2023: मेवाड़ फिर बना सता का द्वार, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, ये दिग्गज हुए धराशाई - राजस्थान विधानसभा चुनाव

Udaipur, Rajasthan vidhan sabha chunav assembly election Result 2023:राजस्थान में 'सत्ता का द्वार' मेवाड़ कहलाता है.आजादी के बाद से अब तक जिस पार्टी ने मेवाड़ में सर्वाधिक सीट हासिल की, उसने प्रदेश में राज किया. अबकी बार के नतीजों में मेवाड़ की 28 सीटों में बीजेपी ने 17 सीटों पर जीत का परचम लहाराया है तो वहीं कांग्रेस को महज 7 सीटें ही हासिल हुई है.

Rajasthan Assembly Election Result 2023
मेवाड़ फिर बना सता का द्वार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2023, 5:33 PM IST

उदयपुर.प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आए नतीजे में भाजपा मेवाड़-वागड़ में भी अपना झंडा बुलंद करने में कायम रही. ऐसे में एक बार फिर मेवाड़ सता का द्वारा बनाकर फिर से उभरा. 28 विधानसभा सीटों वाले मेवाड़ में भाजपा ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है. मेवाड़-वागड़ की 28 सीटों में से भाजपा ने 17 और कांग्रेस ने 7 सीटें जीती. इसके अलावा बीएपी 3 और एक निर्दलीय प्रत्याशी जीतने में सफल रहा. हालांकि इस बार कई बड़े-बड़े दिग्गज भी मेवाड़ में धराशायी हो गए. कांग्रेस-भाजपा के बड़े दिग्गज नेताओं को भी पराजय का मुंह देखना पड़ा.

राजस्थान में 'सत्ता का द्वार' मेवाड़ कहलाता है. आजादी के बाद से अब तक जिस पार्टी ने मेवाड़ में सर्वाधिक सीट हासिल की, उसने प्रदेश पर राज किया, लेकिन 2018 में यह मिथक टूटा हुआ नजर आया. जब कांग्रेस के मुकाबले भाजपा ज्यादा सीटें लेकर आई फिर भी उसकी सरकार न बन पाई. इस बार के सियासी रण में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही मेवाड़ को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. 28 सीटों वाले मेवाड़ में बीजेपी ने 17 और कांग्रेस ने 7 सीटें हासिल की हैं.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election Result 2023 : जोधपुर में भी नहीं चला गहलोत का जादू, 2 सीटों पर सिमटी कांग्रेस, 8 पर जीती भाजपा, खुद का बूथ भी नहीं बचा पाए पूर्व सीएम

मेवाड़ में इन प्रत्याशियों का चला जादू:मेवाड़ के 28 विधानसभा सीटों के पांच जिलों में भाजपा ने कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशायी किया. राजसमंद जिले में चार विधानसभा सीटों पर भाजपा ने कांग्रेस को परास्त किया. नाथद्वारा विधानसभा सीट से विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता सीपी जोशी को हार का सामना करना पड़ा. सीपी जोशी को विश्वराज सिंह मेवाड़ ने हराया. राजसमंद विधानसभा सीट पर दिप्ती माहेश्वरी ने जीत दर्ज करते हुए न सिर्फ अपने प्रतिद्वंदियों को बल्कि अपनी ही पार्टी के बगावत करने वालों पर एक करारा तमाचा मारा है. भाजपा के लिए चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काटना भारी पड़ा. चंद्रभान सिंह आक्या को चित्तौड़ की जनता ने दिल खोलकर समर्थन दिया जिसकी वजह से बीजेपी के नरपत सिंह राजवी को करारी हार का सामना करना पड़ा. निंबाहेड़ा विधानसभा सीट से गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना को भी हार का सामना करना पड़ा.

राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हुए धराशायी: उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को मैदान में उतारा था लेकिन गौरव वल्लभ भी भाजपा के अभेद किला को भेदने में कामयाब नहीं हो सके. ताराचंद जैन से उन्हें करारी शिकस्त मिली. हालांकि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के एक और कद्दावर नेता रघुवीर मीणा को फिर से हार का सामना करना पड़ा. गोगुन्दा में भाजपा के प्रतापलाल भील को 87827 मत प्राप्त हुए. उन्होंने नजदीक प्रतिद्वंदी कांग्रेस के डॉ मांगीलाल गरासिया को 3665 मतों से हराया. डॉ गरासिया को 84162 मत प्राप्त हुए. तीसरे नंबर पर भारतीय आदिवासी पार्टी के उदयलाल भील रहे, उन्हें 8094 वोट मिले.

विधानसभा क्षेत्र झाडोल: झाडोल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बाबूलाल खराड़ी को 76537 मत मिले, उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हीरालाल दरांगी को 6488 मतों से हराया. दरांगी को 70049 मत प्राप्त हुए. भारत आदिवासी पार्टी के दिनेश पांडोर 44503 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. बसपा के निमालाल को 4126, माकपा के प्रेमचंद पारगी को 4539, बीटीपी के देवविजय को 4204, निर्दलीय प्राची मीणा को 2117, लादुराम को 2425 व शांतिलाल को 3758 मत मिले. यहां 6488 लोगों ने नोटा का उपयोग किया.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election Result 2023 : इस सीट पर पहली बार जीता निर्दलीय प्रत्याशी, 26 साल के रविंद्र भाटी ने लहराया परचम

विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा: खेरवाड़ा सीट से कांग्रेस के डॉ दयाराम परमार को सर्वाधिक 77342 को मत प्राप्त हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के नानालाल अहारी को 17244 मतों से हराया. अहारी को 60098 मत मिले. बीटीपी के प्रवीण कुमार परमार 53290 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. भारत आदिवासी पार्टी के विनोद कुमार मीणा को 16189, आम आदमी पार्टी के गौतम परमार को 2816, बसपा के निमालाल भील को 1466, उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया के दुर्गेश कुमार मीणा को 1126, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के राजेंद्र कुमार मीणा को 1838 व निर्दलीय डॉ सविता को 1748 वोट मिले. खेरवाड़ा में 3265 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया.

विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर: उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के ताराचंद जैन को सर्वाधिक 97466 मत मिले. ताराचंद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रो. गौरव वल्लभ को 32771 मतों से हराया. प्रो गौरव को 64695 मत मिले. आम आदमी पार्टी के मनोज लबाना को 348, बसपा के डॉ राजकुमार यादव को 225, भारत आदिवासी पार्टी के तुलसीराम गमेती को 589, बहुजन मुक्ति पार्टी के नर्बदा भाटी को 113, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के भूरी सिंह को 125, निर्दलीय अर्जुन उपाध्याय को 190, आशु अग्रवाल को 199, दीपक रावल को 149 एवं प्रमोदकुमार वर्मा को 271 मत मिले.उदयपुर शहर में 1579 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना.

विधानसभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण:उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के फूल सिंह मीणा को सबसे अधिक 103039 मत मिले. उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस के डॉ विवेक कटारा को 27345 मतों से हराया. डॉ. कटारा को 75694 मत प्राप्त हुए. तीसरे नंबर पर भारत आदिवासी पार्टी के अमित कुमार खराड़ी को 25172 वोट मिले. बसपा के खेमराज कटारा को 2173, आम आदमी पार्टी के हीरालाल पारगी को 1741, भाकपा के गेबीलाल डामोर को 1963, निर्दलीय फुला उर्फ फूलचंद मीणा को 1112 व शोभालाल गमेती को 948 मत मिले. यहां 2703 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया.

पढ़ें:Amber, Rajasthan Assembly Election Result 2023 कांग्रेस विधायक प्रशांत शर्मा बोले, पिता की राह पर चलकर करेंगे आमेर की सेवा

विधानसभा क्षेत्र मावली: मावली विधानसभा में कांग्रेस के पुष्करलाल डांगी को 77696 मत प्राप्त हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के कृष्णगोपाल पालीवाल को 1567 मतों से हराया. पालीवाल को 76129 वोट मिले.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कुलदीप सिंह चौहान 32521 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. बसपा के राजकुमार यादव को 1231, भारत आदिवासी पार्टी के अंगुरलाल भील को 7873, भाकपा के जीवराज शर्मा 1352, निर्दलीय दिनेश पुरोहित को 399, प्रवीण सिंह आसोलिया को 623, राजू पूरी को 2126 व रामलाल गुर्जर को 1069 को वोट मिले. मावली में 2441 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया.

विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर: वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उदयलाल डांगी को सर्वाधिक 83227 मत मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत को 20060 मतों से हराया. प्रीति को 63167 मत मिले. 47032 मतों के साथ जनता सेना राजस्थान की दीपेंद्र कुंवर भीण्डर तीसरे नंबर पर रही. बसपा के सुरेश मेघवाल को 1849, भारत आदिवासी पार्टी के सुखसंपत बागड़ी मीणा को 3387, निर्दलीय पूजा उर्फ पूरणसिंह रावत को 1115, मोहन सिंह रावत को 903, रूपलाल मेनारिया को 1014 मत मिले. 2209 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया.

विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर: सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अमृतलाल मीणा को सर्वाधिक 80086 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को 14691 मतों से हराया. मीणा को 65395 मत मिले जबकि भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कुमार मीणा 51691 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. बसपा के कन्हैयालाल मीणा को 1733, भाकपा के कालुराम मीणा 2224, बीटीपी के प्रकाश मीणा को 1105, निर्दलीय गोविन्द कलासुआ को 3838, दुर्गाप्रसाद मीणा को 735, सेवाराम को 1517, और हरजीलाल को 1294 वोट प्राप्त हुए. सलूम्बर में 3702 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना.

पढ़ें:वसुंधरा के गृह जिले में भाजपा चारों खाने चित, कांग्रेस और बीएसपी को मिली जीत

सबसे कम नोटा शहर में, सबसे ज्यादा झाडोल में:विधानसभा आम चुनाव- 2023 में उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 25914 मतदाताओं ने सभी उम्मीदवारों को नकारते हुए नोटा का इस्तेमाल किया. इसमें सबसे अधिक झाडोल विधानसभा क्षेत्र में 6488 मतदाताओं ने नोटा चुना. वहीं सबसे कम उदयपुर शहर में 1579 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details