उदयपुर.पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ पिस्टल, 60 जिंदा कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चार खाली मैगजीन भी जब्त की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया की मावली डिप्टी कैलाश कुंवर के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि मावली थानाधिकारी रतन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए राजसमंद निवासी प्रकाश सुथार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने अपने साथी नितिन शर्मा और विजय गुर्जर के बारे में बताया. इस पर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाते हुए नितिन और विजय को भी दबोच लिया . पुलिस ने प्रकाश सुथार, नितिन शर्मा और विजय गुर्जर के कब्जे से आठ पिस्टल, चार खाली मैगजीन और 60 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.