उदयपुर.जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 लाख रुपए नकद, 23 तोला सोना और एक किलो चांदी बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ उदयपुर की मावली और फतहनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है.
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए उदयपुर एसपी भूवन भूषण यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 लाख रुपए नकद, 23 तोला सोना और 1 किलो चांदी की बरामद की है. उन्होंने बताया कि चोरी का माल खरीदने वाले एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 3 जिलों में चोरी की 11 वारदातों को अंजाम देना कबूला है.
पढ़ेंः जयपुर में चोरों ने बनाया मेडिकल स्टोर को निशाना, चुरा ले गए 80 हजार की दवाइयां, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
सूने मकान व दुकान को बनाते थे निशानाः एसपी ने बताया कि यह शातिर चोर सूने मकानों और दुकानों को निशाना बनाते थे. इनमें एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ चोरी, मारपीट व अन्य वारदातों में 12 मामले दर्ज हैं. चोरी के लगातार वारदात सामने आने पर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
ऐसे देते थे वारदात को अंजामःपुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि आरोपी दिन में वारदात को अंजाम दिया करते थे. एक चोर घर के अंदर होता, जबकि दूसरा बाहर रेकी करने का काम करता था. एसपी ने बताया कि बदमाश एक दिन में दो से तीन चोरियों को अंजाम दिया करते थे. एसपी ने बताया कि चोरी करने से पहले संबंधित मकान की रेकी किया करते थे, पूरी जानकारी मिलने के बाद, जब उन्हें लगता कि घर का मालिक बाहर गया हुआ है तो दिन के समय वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई बड़े मामलों का भी खुलासा हो सकता है.