राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर पुलिस की कार्रवाई: अवैध खनन कर रहे चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

उदयपुर जिले में अवैध खनन कर रहे चार लोगों को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जेसीबी को भी जप्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये लोग वन विभाग क्षेत्र में अवैध रुप से पत्थर निकालने का कार्य कर रहे थे.

Udaipur news, उदयपुर पुलिस

By

Published : Nov 6, 2019, 12:50 AM IST

उदयपुर. जिले के गोगुंदा पुलिस और वन विभाग की टीम ने उन्डिथल वन विभाग क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यह सभी जेसीबी की मदद से पत्थर निकाल रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेसीबी को भी जप्त कर लिया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

अवैध खनन कर रहे चार आरोपी गिरफ्तार

वहीं, इस मामले के आरोपियों को गोगुंदा थाने में लाया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि इससे पहले भी वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. ताकि उनके अन्य सहयोगियों का पता लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें- आपणी सरकार: उदयपुर भाजपा में महापौर पद को लेकर जुबानी जंग... जीएस टांक ने कहा- मेयर क्या राष्ट्रपति उम्मीदवार भी बन सकता हूं

बता दें कि जिले के आसपास के इलाकों में अवैध खनन लंबे समय से चल रहा था. ऐसे में उदयपुर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से अवैध खनन कर रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि उदयपुर में लंबे समय से हो रहे अवैध खनन पर उदयपुर पुलिस अंकुश लगाने में कामयाब हो पाती है कि नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details