उदयपुर.जिले के गोगुंदा थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों (Udaipur Police Action) का गुटखा और तंबाकू जब्त किया है. गोगुंदा टोल के पास देर रात को सुमेरपुर जा रहे ट्रक को रुकवाया, जिसमें से 50 लाख रुपए का गुटखा और तंबाकू बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को एक ट्रक में बड़ी मात्रा में गुटखा और तंबाकू लाने की सूचना मिली थी. थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस डॉ सुनील कुमार ने बताया कि रात को जाप्ता गश्त के लिए रवाना हुआ. ऐसे में टोल के आगे की तरफ खड़ा ट्रक, पुलिस जीप को देखकर भागने लगा.
उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 50 लाख का गुटखा-तंबाकू जब्त - Rajasthan hindi news
उदयपुर में पुलिस ने गश्त के दौरान गुटखा और तंबाकू से भरे ट्रक को जब्त (Udaipur Police Action) किया है. चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने ट्रक को रुकवा कर चालक से जब पूछताछ की तो ट्रक में भरे हुए माल को लेकर उसने संतुष्ट पूर्ण जवाब (50 lakh gutkha tobacco recovered in Udaipur) नहीं दिया. इसके बाद ट्रक की तलाशी लेने पर 120 कट्टों में गुटखा और 24 कट्टों में अलग-अलग ब्रांड की तंबाकू भरी हुई थी. पुलिस को चालक के पास से माल के बिल या संबंधित दस्तावेज नहीं मिले. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक आस मोहम्मद पुत्र अशरफ निवासी फिरोजपुर से पूछताछ कर रही है. चालक ने पूछताछ में गुटखा और तंबाकू अहमदाबाद से भरकर सुमेरपुर ले जाने की बात कही है. पुलिस ने ट्रक में माल को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल गुटके और तंबाकू की कीमत बाजार में 50 लाख रुपए बताई जा रही है.