उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में बुधवार को भी इंद्रदेव मेहरबान नजर आए. शहर में दोपहर बाद आसमान में बादल छाए रहे. कुछ देर बाद शहर में तेज बारिश देखने को मिली. बारिश के बाद शहर का मौसम खुशनुमा दिखाई दिया.
उदयपुर में बारिश के चलते लोगों को मिली गर्मी से राहत तेज बारिश के चलते उदयपुर शहर के तापमान में कमी देखने को मिली है. वहीं, बारिश के चलते लोगों को गर्मी से निजात मिली. बारिश इतनी तेज थी कि शहर की सड़कें पानी से भरी दिखाई दी.
पढ़ें. कांग्रेस में 'एक व्यक्ति-एक पद' पर बहस तेज...मंत्री हरीश चौधरी ने महासचिव पद छोड़ा, खाचरियावास अड़े
बता दें, कि उदयपुर में इस बार सावन के महीने में बारिश कम देखने को मिली थी. वहीं, भादों शुरु होते ही उदयपुर में अच्छी बारिश देखी जा रही है. लगातार हो रही बारिश से उदयपुर की झीलें पानी से जलमग्न हो गई हैं. वहीं, पिछौला झील में पानी भर जाने से झील का पानी आयड नदी में छोड़ा जा रहा है. इस स्थिति में उदयसागर झील पानी से लबालब होने की उम्मीद है.