राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर सांसद ने शुरू की गांधी संकल्प पद यात्रा - सांसद अर्जुन लाला मीणा

उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने गांधी जयंती से शुरू हुई गांधी संकल्प पद यात्रा प्रारंभ की. सांसद मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी सांसद अपने क्षेत्र में पद यात्रा कर रहे हैं.

Gandhi Sankalp Pad Yatra, उदयपुर न्यूज

By

Published : Oct 6, 2019, 11:58 PM IST

सलूंबर (उदयपुर). महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से शुरू हुई गांधी संकल्प पद यात्रा में शामिल होने सांसद अर्जुन लाल मीणा ईडाणा पहुंचे. ईडाणा माता जी के दर्शन के पश्चात सांसद अर्जुन लाल मीणा ने पद यात्रा प्रारंभ की.

पढ़ें- एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष... आठ लोग घायल

पदयात्रा की शुरुआत में सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा के सभी सांसद 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 150 किमी की पद यात्रा संसदीय क्षेत्र में कर रहे हैं. पद यात्रा के माध्यम से गांधी जी के सत्य, अहिंसा को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है.

सांसद मीणा व भाजयुमो जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने ईडाणा में दुकानदारों को भाजयुमो उदयपुर देहात द्वारा चलाये जा रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत कपड़े के थैले बांटे. ईडाणा माताजी में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सांसद का स्वागत किया.

उदयपुर सांसद ने शुरू की गांधी संकल्प पद यात्रा

इस दौरान सांसद ने ग्रामवासियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे मे जानकारी भी दी. इस पद यात्रा में जिला संयोजक चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, जिला महामंत्री मोहब्बत सिंह राव, प्रधान सूरज मल मीणा, जिला उपाध्यक्ष रमेश जोशी, भगवती लाल सेवक, पूर्व चेयरमैन नन्दलाल सुथार, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष वेणीराम सुथार, पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल समेत भाजपा एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details