उदयपुर. लोकसभा सीट उदयपुर के लिए आज का दिन लोकसभा चुनाव के नाम रहा. आज जहां बीजेपी और कांग्रेस के नेता चुनावी तैयारियों में व्यस्त रहे तो वहीं निर्वाचन विभाग ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की.
उदयपुर लोकसभा सीट पर आज का सियासी हाल...गिरिजा व्यास ने कही कई बड़ी बातें
उदयपुर सीट से गुरूवार को कई बड़ी बाते निकल कर सामने आई. जहां गिरिजा व्यास ने भी लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी का विजन रखा.
उदयपुर जिले में आज कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहां राहुल गांधी की न्याय योजना की तारीफ की. तो वहीं केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. वहीं इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीईसी सदस्य डॉ गिरिजा व्यास ने अब चुनाव नहीं लड़ने की बात भी कही और कहा कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगी. व्यास ने कहा वह अब केवल मार्गदर्शन करेंगी.
इस दौरान उदयपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी के तौर पर गिरिजा व्यास ने रघुवीर मीणा को उम्मीदवार बनाए जाने की पुष्टि की. और कहा कि रघुवीर मीणा ही उदयपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं रघुवीर मीणा ने केंद्र की मोदी सरकार को मंदिर-मस्जिद के नाम पर लड़ाई कराने वाली सरकार करार दिया. तो वहीं भाजपा से उदयपुर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन लाल मीणा ने कांग्रेस को वोट नहीं देने की रणनीति बनाई और चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज करने की बात कही.