राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा-कांग्रेस के सामने BTP प्रत्याशी ने भरा पर्चा, कहा-जीते तो नया राज्य बनाएंगे भीलस्थान - Birchilal

बीरछीलाल के मुताबिक भीलस्थान नाम से देश में एक नया और अलग राज्य होना चाहिए.

बीटीपी प्रत्याशी बीरछीलाल

By

Published : Apr 9, 2019, 5:43 PM IST

उदयपुर. लोकसभा सीट उदयपुर पर मंगलवार को भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रत्याशी ने भी भाजपा-कांग्रेस के सामने ताल ठोकते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन के बाद बीटीपी प्रत्याशी बीरछीलाल ने दोनों पार्टियों पर निशाना साधते हुए एक बार फिर भीलस्थान की मांग की मांग को बुलंद किया.

पर्चा भरने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए बीरछीलाल ने जहां दोनों राजनीतिक पार्टियों पर जमकर प्रहार किया वहीं आदिवासी योजनाओं में बदलाव की बात कही. बीरछीलाल के मुताबिक भीलस्थान नाम से देश में एक नया राज्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी का प्रत्याशी जीतता है तो वह भीलस्थान बनाएंगे.

वीडियोः बीटीपी प्रत्याशी ने उठाई भीलस्थान की मांग

आपको बता दें कि बीटीपी के नेता इससे पूर्व में भी कई बार एक अलग राज्य की मांग करते हैं. मेवाड़ अंचल के कई जिलों के साथ ही मध्य प्रदेश के कई जिलों को मिलाकर एक नया राज्य बनाने की वकालत करते आए हैं ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर लोकसभा सीट की जनता क्या बीटीपी के प्रत्याशियों की मांग से सहमत होती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details