उदयपुर. जयपुर में अखबार वितरक की निर्मम हत्या और वारदात के बाद उपजे तनाव को कवरेज करने गए सीनियर फोटो जर्नलिस्ट अनिल शर्मा और अन्य मीडियाकर्मियों पर पुलिस द्वारा मारपीट और लाठीचार्ज किया गया था. जिसके खिलाफ उदयपुर के पत्रकारों ने भी मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि लेकसिटी प्रेस क्लब के बैनर तले बड़ी संख्या में पत्रकारों ने उदयपुर में एसडीएम संजय कुमार बासु को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और मीडियाकर्मियों के साथ आए दिन बढ़ती जा रही मारपीट की घटनाओं पर चिंता जताई.