राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा-पत्रकारों के हित में जल्द से जल्द बने कानून - उदयपुर लेकसिटी प्रेस क्लब

राजधानी जयपुर में खो नागोरियां थाने में पत्रकार के साथ हुई मारपीट के खिलाफ उदयपुर के पत्रकारों ने भी मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कानून बनाने की मांग की.

उदयपुर लेकसिटी प्रेस क्लब, Udaipur news, Udaipur lake city press club, उदयपुर समाचार

By

Published : Sep 7, 2019, 5:13 AM IST

उदयपुर. जयपुर में अखबार वितरक की निर्मम हत्या और वारदात के बाद उपजे तनाव को कवरेज करने गए सीनियर फोटो जर्नलिस्ट अनिल शर्मा और अन्य मीडियाकर्मियों पर पुलिस द्वारा मारपीट और लाठीचार्ज किया गया था. जिसके खिलाफ उदयपुर के पत्रकारों ने भी मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बता दें कि लेकसिटी प्रेस क्लब के बैनर तले बड़ी संख्या में पत्रकारों ने उदयपुर में एसडीएम संजय कुमार बासु को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और मीडियाकर्मियों के साथ आए दिन बढ़ती जा रही मारपीट की घटनाओं पर चिंता जताई.

यह भी पढ़ें-उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से झीलें हुईं लबालब

लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ ने मीडिया के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ राज्य की गहलोत सरकार से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की. ज्ञापन में उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के सशक्त स्तम्भ पत्रकार के साथ प्रदेश में इस तरह की घटना से चारों ओर प्रदेश की छवि खराब हुई है और देशभर के पत्रकार जगत में इसका कड़ा आक्रोश व्याप्त है...

ABOUT THE AUTHOR

...view details