राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपार्टमेंट में लगी आग, दमकल ने 2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू - udaipur news

उदयपुर की दुर्गा नर्सरी रोड पर बने एक निजी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

udaipur news, उदयपुर न्यूज

By

Published : Sep 20, 2019, 8:22 AM IST

उदयपुर.गुरुवार की रात को उदयपुर के दुर्गा नर्सरी रोड पर बने अपार्टमेंट में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना उस बक्त की है. जब अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर बने दो कपड़े की दुकानों में आग लग गई थी. उसके बाद लगभग 12 दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

अपार्टमेंट में लगी आग

वहीं इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया. आग लगने के बाद जहां जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन एक बार फिर बदहाल फायर ब्रिगेड के वाहन और पुराने उपकरणों के चलते आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

पढ़े: सर्जिकल स्ट्राइक पर एक बार फिर थरूर ने खड़े किए सवाल, कहा- सबूत ना हमारे पास है और ना ही सरकार के पास

बता दें कि उदयपुर नगर निगम में लंबे समय से फायर शाखा में नए वाहनों की खरीद नहीं हुई है. ऐसे में बरसों पुरानी फायर ब्रिगेड के सहारे उदयपुर में आग बुझाने की कार्रवाई की जाती है. जो कई बार नाकाफी के बराबर साबित होती है. ऐसे में देखना होगा उदयपुर नगर निगम ने फायर उपकरण कब तक खरीद पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details