उदयपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने जिला परिषद सभागार में निजी अस्पतालों और मेडिकल काॅलेजों के प्रतिनिधियों से चर्चा की. कलेक्टर देवड़ा ने सभी निजी अस्पतालों में कोरोना उपचार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि उदयपुर जिले में संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए निजी अस्पतालों में बेड बढ़ाने की आवश्यकता है.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखने हैं. कलेक्टर ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति, आईसीयू और वेंटीलेटर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. कलेक्टर ने कहा कि अस्पतालों में ऐसी सर्जरी जिसे टाला जा सकता है, उसे टाल देना चाहिए. अभी हमारी प्राथमिकता कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करना है.
अधिकारियों ने बताए जमीनी हालात
बैठक में संयुक्त प्रवर्तन दल के नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे. कलेक्टर देवड़ा ने शहर के सभी थाना क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए आरएएस अधिकारियों की टीमें गठित की है. बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों से शहर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अस्पतालों की जमीनी स्थिति की जानकारी ली. कलेक्टर ने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित विजिट करने के निर्देश दिए. जिले भर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को मिलाकर जिले में 12 संयुक्त प्रवर्तन दलों का गठन किया गया है. इनमें उपखंड स्तर से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं, जबकि ग्राम पंचायत स्तर पर एन्टी कोविड टीमें बनाई गई हैं. जिसमें संबंधित पंचायत के पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी और बीट कांस्टेबल को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें.राजस्थान में कोरोना को लेकर सख्ती की तैयारी, फिर बढ़ेगा नाइट कर्फ्यू का समय
बेड बढ़ाने के निर्देश
कलेक्टर ने बैठक के दौरान उपस्थित निजी अस्पतालों और मेडिकल काॅलेजों के प्रतिनिधियों से कोरोना उपचार के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर ने कहा कि निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़ाने होंगे. इसके साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई, आईसीयू और वेंटीलेटर सुविधाओं को भी चाक-चैबंद रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हमें तैयार रहना है. बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, जिला परिषद सीईओ डाॅ. मंजू, एडीएम प्रशासन ओ.पी. बुनकर, एडीएम सिटी अशोक कुमार, सीएमएचओ डाॅ. दिनेश खराड़ी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.