राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Udaipur Crime News: महिला ने दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी का केस दर्ज कराया - पुलिस ने शुरू की जांच

उदयपुर के सवीना थाने में एक महिला ने 57 साल के व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी का मामला दर्ज कराया है. थानाधिकारी योगेंद्र व्यास का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. साक्ष्य जुटाकर सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी.

Udaipur crime news
महिला ने दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी का केस दर्ज कराया

By

Published : Apr 27, 2023, 6:37 PM IST

उदयपुर. जिले के सवीना थाने में एक महिला ने 57 साल के व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का मामला दर्ज कराया है. महिला ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 57 वर्षीय अजमल खान ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. वीडियो बनाने के साथ जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी कर ली.

पुलिस ने शुरू की जांचः इस मामले को लेकर महिला ने उदयपुर के सवीना थाने में 57 वर्षीय अजमल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अब जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार आरोपी अजमल खान कोटड़ा में मेवाड़ों का मठ ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी है. वह पहले भी दो शादियां कर चुका है. महिला का आरोप है कि उसको नशीला पदार्थ खिलाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद उसके अश्लील वीडियो फोटो बनाए गए. इतना ही नहीं महिला ने यह भी बताया है कि मेरी 8 साल की बच्ची का अपहरण कर पड़ोसी राज्य में बेचने की धमकी भी दी थी. अजमल ने 17 दिसंबर 2021 को मेरा धर्म परिवर्तन करवाकर जबरन निकाह कर लिया था.

ये भी पढ़ेंःबांसवाड़ा में महिला से दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला

महिला और उसकी बेटी का नाम भी बदल दियाःमहिला ने और भी आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने बताया कि मेरा और मेरी बच्ची का नाम भी बदल दिया. घर में भगवान की सारी तस्वीरें भी अजमल ने हटा दी. इतना ही नहीं आरोपी शादी के बाद उसके साथ मारपीट भी करता था. पहले अपने आपको कुंवारा बताकर शादी कर ली, लेकिन बाद में पता चला कि उसकी तो पहले से शादी हो चुकी थी. सवीना थानाधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन को लेकर मामला दर्ज हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है. साक्ष्य जुटाकर सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details