उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पिता द्वारा अपने ही नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता की मां ने थाने में अपने ही पति के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म करने को लेकर मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है, कि यह घटना उस समय हुई जब पीड़िता की मां अपने पीहर गई हुई थी. इस दौरान मासूम बच्ची के पिता ने उसे अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी द्वारा बच्ची का एक वीडियो भी बनाने की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ेंःFather Rapes Daughter: नाबालिग से पिता ने किया दुष्कर्म, बेटी के लिए पति के खिलाफ थाने पहुंची मां
मजदूरी करता है आरोपी पिताः टीडी थाना अधिकारी कमलेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने को लेकर पीड़िता की मां ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि पिता मजदूरी करता है. जिसे पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद डिटेन कर लिया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां अपने अन्य बच्चों के साथ अपने पीहर गई हुई थी. इस दौरान आरोपी पिता ने बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी पिता ने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए घटना का एक वीडियो भी अपने मोबाइल में बनाया.
ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासाः आरोपी पति और उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ नाना-नानी के यहां आए हुए थे. इसी दौरान आरोपी का मोबाइल घर पर रखा हुआ था. इस बीच मामा की बच्ची ने मोबाइल में गेम खेलने के लिए मोबाइल को उठा लिया. जब मोबाइल में फोटो वीडियो बच्ची देखने लगी तो मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की वीडियो और फोटो दिखाई दिए. इसे देखकर वह चौक गई. बच्ची ने तुरंत यह फोटो और वीडियो मामा-मामी को दिखाए. जिसके बाद मामा मामी के भी पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.